1ºपेट्रोल का दाम बढ़ रहा है, मुझे दिख रहा....
लेकिन मैं इतना अंधा नहीं हूं कि मुझे ये नहीं दिख रहा कि भीषण करोना काल के दौरान लगभग छः महीने पेट्रोलियम कंपनियों के पंपों पर ताले लगे थे लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन व संयंत्रों के रखरखाव में सरकार ने कोई कोताही नहीं की थी।
मुझे याद है कि देश की आर्थिक गतिविधियां ठप्प थीं लेकिन सब्सिडी के साथ भरपूर गैस, बीपीएल एवं उज्ज्वला श्रेणी उपभोक्ताओं को मुफ्त गैस के छः सिलिंडर इसी सरकार ने दिया।
लगभग दस महीने समस्त यात्री ट्रेने यार्ड में खड़ीं थीं लेकिन सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन एवम् ट्रेनों का मेन्टेन्स व रेलवे की पूरे देश में चल रही परियोजनाओं पर तेजी से काम अनवरत चलता रहा।
मुझे याद है कि देश के सभी सरकारी कर्मचारियों, पुलिस बल व सैनिकों को समय पर वेतन मिलता रहा।
मुझे याद है कि करोड़ों बीपीएल परिवारों में हर महीने नगद राशि, गेहूं, चावल आते रहे।
मुझे याद है कि अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए 2020-2021के रक्षा बजट में 60% की वृद्धि की गई और 2021-2022 के रक्षा बजट में भी वृद्धि व रक्षा सम्बन्धी समस्त जरूरतों को समय पर पूरा किया गया, जिसकी बदौलत दुनिया की दूसरी महाशक्ति चीन से पंजा लड़ा कर हम उसे पीछे धकेल सके।
इतने के बाद भी अपनी एक से ज्यादा वैक्सीन बनवा कर अपने देश को नि:शुल्क वैक्सिनेशन में पूरे विश्व में प्रथम स्थान पर खड़ा किया... साथ ही अपने तमाम मित्र राष्ट्रों को भी नि:शुल्क वैक्सीन दिया।
मुझे गर्व है कि मैंने अपना वोट नरेंद्र दामोदरदास मोदी को दिया, जो दिनरात मजदूर की तरह मेहनत करता है मेरे देश और मेरे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए।
साभार