1ºजब जब किसी एक सिक्ख की या किसी सिक्ख संस्था की तारीफ होती है। बेशुमार लोगो के पेट मे तकलीफ शुरू हो जाती है। याद रहे ये वही कौम है जिस ने मुगल हुक्मरानो का नाक तोडा,भारत से रुखसत किया,हर जंग मे अजीम शहादते दी।
सिक्ख रेजिमेंट भारतीय फौज की सब से Highly Decorated Regiment है। मतलब युद्ध व शांतिकाल के सब से ज्यादा मेडल इन्ही के पास है।
कुछ शर्म करें उंगलिया उठाने वाले जो लोग देश का मात्र 2% है उन का इस देश की आजादी से ले कर आज तक फांसी का फंदा चूमने से छाती पर गोलीया खाने का इतिहास सब से स्वरनिम है।
और हां एक बात ओर। एक शायर से श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब के बारे मे कहा था...
ना कहूं तब की,
ना कहूं अब की,
अगर ना होते
गुरू गोबिंद सिंह,
सुन्नत होती सब की।
मुगलो को अपनी रियासत बचाने के लिए अपनी बहु बेटीया देने वालो । जिन्होने असल मे इस देश को स॔जो कर रखा उन दूसरी कौमौ भी भी स्वीकार करना सीखो ।