छत्तीसगढ़ मंत्री TS Singh Deo ने बताया कि राज्य में वैक्सीन की उपलब्धता है या नहीं

जितना जोश आप ताली, थाली बजवाने में लगा रहे थे, उसी जोश से वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए थी: राजस्थान मंत्री Pratap Singh यूपी मंत्री Mohsin Raza ने इसके जवाब में क्या कहा, सुनिए। वहीं, छत्तीसगढ़ मंत्री TS Singh Deo ने बताया कि राज्य में वैक्सीन की उपलब्धता है या नहीं। #हल्ला_बोल (Anjana Om Kashyap) #RE

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10161690529907580

जब वेक्सीन उपलब्ध थी तब आप भ्रम फैला रहे थे ।
ये मोदी की वेक्सीन है, मैं किसी कीमत पर नहीं लगवाऊँगा । जनता के बीच बैठ कर जनता को भड़का रही थीं। भारत में जितनी भी पार्टीयाँ सभी जनता को भड़काने में लगे थे, साथ दे रही थी यहाँ की मीडिया ।
और यहाँ भी कुछ लोग साम्प्रदायिक बात करे मीडिया को तुरंत डिबेट रोक कर उसे बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए, न कि डिबेट का हिस्सा रहने देना चाहिए ।
जिस समय हमारे पास भरपूर मात्रा में वेक्सीन उपलब्ध था, तब इन्हीं कांग्रेसियों, सपा,आम आदमी पार्टी,मौलानाओं ,लेफ्ट इत्यादि के कारणों के कारण लोगों को पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन नहीं लग सकी ।वेक्सीन खराब होने के डर से हमारे यश्वशी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डिप्लोमेसी दिखाते हुए कई देशों को वेक्सीन भेजा । जिसका परिणाम यह है कि आज भारत के इस संकट की घड़ी में अपने लोग भारत के साथ नहीं खड़े है
लेकिन कई देशा भारत के साथ खड़े हैं ।
मैं मीडिया से हांथ जोड़ कर कहूँगा कि जो भी पार्टीयाँ भारत के खिलाफ कुछ भी कहे उसे आम पब्लिक के सामने न दिखाएँ । तमाम पार्टीयाँ मोदी जी को नीचा दिखाने के चक्कर में भारत की गरिमा को ही धुमिल करने में लगी है । आम जनता