टूल किट मामले में गुरुग्राम के ट्विटर के दफ्तर पहुंची स्पेशल सेल की टीम

टूल किट मामले में गुरुग्राम के ट्विटर के दफ्तर पहुंची स्पेशल सेल की टीम। #ToolKit #BJP

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10161693117352580

संबित पात्रा ने काँग्रेस की एक #टूलकिट हाल ही में #expose करी थी जिसमे उन्होंने बताया था कि किस तरह इस #toolkit में देश मे कुम्भ मेले पर blame करना, bed रोके रखना तथा "भारतीय वायरस" नाम से इस वायरस को promote करना इत्यादि शामिल था ।

इस पर बिना जाँच के twitter ने वकील बनते हुए संबित पात्रा के ट्वीट के नीचे manipulative लिख दिया था ।

इस पर दिल्ली पुलिस ने twitter india के MD माहेश्वरी को नोटिस भेजा और पूछा कि यदि यह ट्वीट manipulative है इसके आपके पास सबूत जरूर होंगे तो वह हमें दीजिए या यह बताईये की आपने उस tweet पर manipulative क्यों लिखा था ।

यह नोटिस पहुँचने के बाद ट्विटर इंडिया के MD माहेश्वरी बगलें झांकने लगे तथा जवाब में अब यह कहने लगे कि मैं तो बस नौकर हूँ मालिक तो अमेरिका में हैं आप उनसे पूछिये ।

मतलब भारत मे काम करना है । सबसे अधिक users बनाना है । भारत मे पैसा कमाना है, office खोलना है ? मगर भारत की जाँच एजेंसियों से cooperate नही करना तथा international left wing के एजेंडे पर चलते हुए भारत मे उनके चेलों को बचाने के लिए किसी भी हद तक गिरना है ।

अब समय आ गया है कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा consumer देश भारत अपनी शक्ति दिखाए और इन बाहरी वेबसाइट्स को बता दे कि हम install कर सकते हैं तो uninstall भी कर सकते हैं । और office भारत मे खुलवा सकते हैं तो बंद भी करवा सकते हैं ।
गोविन्द बाथम