यूपी में शवों से रामनामी क्यों हटाई जा रही है?

यूपी में शवों से रामनामी क्यों हटाई जा रही है बेटी का शव कार में ले जाने को लाचार पिता। देखिए कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में शव..शवों के कुप्रबंधन पर देखिए ये रिपोर्ट #10Tak

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10161696639722580

*आखिर मोदी समर्थक भड़कते क्यों है??*

एक अध्ययन में पाया गया है कि यदि आप किसी भी राजनेता की आलोचना करते हैं, तो ज्यादातर पार्टी के समर्थक उसको काफी सहज रूप में लेते हैं अथवा साधारण रूप से से जवाब देते हैं। परंतु नरेंद्र मोदी के समर्थक उनकी आलोचना पर काफी उग्र हो जाते हैं और तीखी बहस भी करते हैं।

मनोचिकित्सकों की राय में मोदी समर्थक नासमझ या कम पढ़े लिखे नहीं हैं। वह ऐसा इसलिए करते है, क्योंकि वह स्वयं भी समझते हैं कि उनका अच्छे से उल्लू बनाया गया है और अगले 5 साल के लिए वह फँस चुके हैं। अपनी झेंप मिटाने और आत्म सम्मान की रक्षा के लिए जोर शोर से जवाब देने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं रहता।

इसलिए भले ही :

बादलों में रडार से बचने जैसी अवैज्ञानिक बात हो,
नाली से गेस बनाना,
चेतक घोड़े की मां का गुजराती होना,
हवा से आक्सीजन बनाना हो,
प्रेस कान्फ्रेन्स से बचना हो,
नाकाम रहा विमुद्रीकरण,
या कोरोना काल मे किये गए भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम,
असफल लोकडाउन हो,
फर्जी कवि बनने की डींग हांकना हो,
8,500 करोड का प्लेन हो,
20,000 करोड का Central Vista हो,

वे तरह-तरह के तर्क वितर्क दे कर अपनी बात को सही साबित करना चाहते हैं।

दरअसल उन्हें ऐसा महसूस होता है कि नरेंद्र मोदी के बजाय उनकी स्वयं की आलोचना हो रही है और *अपराध बोध छिपाने के लिए यह उनकी स्वाभाविक प्रतिक्रिया होती है।*