कितना खतरनाक है यास तूफान?

कितना खतरनाक है यास तूफान #ATLivestream #10Tak #CycloneYaas

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/377677140310850

अब जब भी दुकाने खुले तो इन 3नियमो के साथ ही खुले-
1 जो दुकानदार ऐसा बेनर नही लगायेगा उस पर 100रूपये का जुर्माना हो ग्राहक और दुकानदार मास्क नही लगायेगा तो 100रूपये का जुर्माना तो है ही।बेनर लगाना आसान है बेनर लगाकर रखोगे तो जुर्माना क्यो होगा?
2 जो दुकानदार सामाजिक दूरी बनाने के लिये गोले नही बनायेगा उस पर भी 100रूपये का जुर्माना हो और जो ग्राहक गोले मे नही खड़ा नही होगा तो उस पर भी 100रूपये का जुर्माना हो।गोले बनाने से दुकानदार तो ग्राहक से दूर है ही तो उसकी तो सामाजिक दूरी बनी हुई है जिससे उस पर तो जुर्माना नही हो सकता।गोले बनाना आसान है गोले बनाकर रखोगे तो जुर्माना क्यो होगा?
3 दुकानदार सामग्री देने-लेने और पैसे लेने-देने के लिये अपनी सुविधानुसार किसी भी तरह के दो पात्र नही रखेगा तो उस पर भी 100रूपये का जुर्माना हो एक पात्र ही रखता है तो 50रूपये का जुर्माना हो क्योकि कोरोना हाथो के छूने से भी होता है ऐसा किया जायेगा तो दुकानदार और ग्राहको के हाथो के छूने का झंझट ही खत्म हो जायेगा। जब दुकानदार पात्रो मे सामान और पैसे देगा तो ग्राहक पात्रो मे से ही सामान और पैसे देगा और लेगा ही।ऐसी स्थिति मे ग्राहक पर जुर्माना तो बनता ही नही है।दो पात्र रखना भी आसान है दो पात्र रखोगे तो जुर्माना क्यो होगा?
फोटो के लिये मेरी आज की फेसबुक की पोस्ट से सम्पर्क करे।
कोरोना फैलने की मूल जड़ बाजार ही है।
अगर ऐसा नही करोगे तो कोरोना फिर आयेगा और फिर अपनी दुकाने बन्द कराके अपना नुकसान करो।
कोरोना के सम्पूर्ण सत्यानाश के लिये यह तीनो नियम पूरे ही देश मे बनकर पूरे ही देश मे कट्टरता से लागू हो।