EWS कोटे से भाई की नियुक्ति पर बवाल, यूपी के मंत्री बोले- करा लो जांच

उत्तर प्रदेश में अरुण द्विवेदी की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति को लेकर घमासान जारी #UttarPradesh

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10161694946842580

वैसे एक चीज देखा गया है की निम्न स्तर से ही राजनीतिक जीवन शुरू करने वालों का स्वयं का और उनके परिवार का भी बैंक बैलेंस या नामी बेनामी संपत्ति बेहिसाब रूप से बढ़ जाती है चाहे गांव के प्रधान के स्तर से शुरू करके सर्वोच्च स्तर तक कोई भी देख सकता है। लेकिन इसके बाद भी यदि उत्तर प्रदेश में मंत्री के परिवार का सदस्य ही आज भी गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन कर रहा हो यानी आर्थिक रूप से कमजोर जीवन जी रहा हो तो खुद ही अंदाजा लगा लीजिए उस प्रदेश की विकास दर क्या होगी। जब मंत्री जी का परिवार ही गरीब है तो पूरा प्रदेश तो गरीब रहेगा ही।