CM के दौरे के दिन स्वास्थ्य केंद्र पर सभी स्वास्थ्य अधिकारी थे मौजूद लेकिन 4 दिन बाद सभी गायब

CM के दौरे के दिन स्वास्थ्य केंद्र पर सभी स्वास्थ्य अधिकारी थे मौजूद लेकिन 4 दिन बाद सभी गायब , देखिए आजतक संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्ट । #10Tak #UttarPradesh

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10161703516032580

भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश के नेतृत्व परिवर्तन के बारे में अगर सोच रहा है उसे एक बात ध्यान में रखना होगा की राज्यों के चुनाव मोदी और शाह की जोड़ी नहीं विजय दिला सकती।कमजोर क्षेत्रीय नेतृत्व और बिना नेतृत्व के चुनाव लड़ने का परिणाम पश्चिम बंगाल, हरियाणा ,झारखंड, राजस्थान में देख चुका है मोदी जी का भी ब्रांड वैल्यू इधर कुछ दिनों में काफी गिरा है इस महामारी के काल में उत्तर प्रदेश में जो मौतें हुई हैं और उस पर जो हल्ला मच रहा है उसमें केंद्रीय नेतृत्व के कुछ बड़े नेताओं का भी हाथ है क्योंकि उन्हें लगता है कि मोदी के बाद योगी का नाम क्यों लिया जाता है आखिर उनका नाम क्यों नहीं लिया जाता है ?उस ग्रुप के समर्थक चाहते हैं यही सही समय है ;योगी का पर कतर दिया जाए केंद्रीय नेतृत्व के बारे में आम लोगों में यह धारणा बन गई है, इसका ध्यान सिर्फ चुनाव पर होता है भाजपा अगर यह सोच रही है कि उत्तर प्रदेश में योगी को हटा देती है तो उसकी सरकार उत्तर प्रदेश में दोबारा बन जाएगी ।उसकी बड़ी भूल साबित होने वाली है अगर उत्तर प्रदेश में शिक्षा मंत्री और भी बहुत सारे नकारा मंत्रियों पर कार्रवाई होती है ,देर से उठाया गया सही कदम होगा। इसलिए परिवर्तन करने से पहले भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को यह भी समझना पड़ेगा की योगी का कोई भी विकल्प उत्तर प्रदेश भाजपा के पास आज की तारीख में नहीं है । बिना योगी के भाजपा की नैया उत्तर प्रदेश में पार नहीं होने वाली है। उत्तर प्रदेश का चुनाव भाजपा जहां 300 से ऊपर सिटे जीतने का दावा करती थी लेकिन आज की स्थिति में सरकार अगर किसी तरह से बन जाए तो यह बड़ी बात होगी!