राहुल पर बीजेपी का पलटवार, जावड़ेकर बोले- साल के अंत तक पूरा हो जाएगा वैक्सीनेशन

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा है कि लोग उनकी नौटंकी को पहले ही नकार चुके हैं. जब हमारे वैज्ञानिकों ने कोवैक्सीन तैयार की, तब विपक्ष ने उसके बारे में अफवाह फैलानी शुरू की और उसे ‘मोदी वैक्सीन’ कहा. वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार के मसले पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही इस साल दिसंबर तक वैक्सीनेशन का रोडमैप सामने रख चुका है, जिसके तहत हम साल के अंत तक 216 करोड़ वैक्सीन की डोज़ ले पाएंगे. #Vertical #PrakashJavadekar #India #CoronavirusPandem

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10161706664737580

दिसंबर तक जो मर गए सरकार के लापरवाही के कारण वापिस थोड़ी ही आ जाएंगे। बाकी रही roadmap की बात, बहुत सारे roadmap सरकार ने बना कर जनता को दिए थे, सारे के सारे कागज़ो मे ही रह गए। राम मंदिर ज़रूर बनवाया, 370 ज़रूर हटावाई, sergical स्ट्राइक, air strike सारे काम तारीफ़ लायक भी किये, पर यह काम तब ही गिनाए जा सकते जब प्राथमिक काम भी अच्छे से हों जैसे की रोज़गारी की समस्या, एक strong और सस्ता health system, सस्ता और बढिया education system, मेहँगाई पर लगाम और ऐसे काम जिस से आम इंसान की ज़िन्दगी बेहतर हों सके। प्राथमिक काम हों तो 370, राम मंदिर, सेर्जिकल स्ट्राइकई जैसे काम सोने पर सुहागा साबित होंगे।