दिल्ली में अनलॉक का ऐलान!

दिल्ली में शुरू होगा कंस्ट्रक्शन, खुलेंगी फैक्ट्रियां, CM केजरीवाल ने किया ऐलान #Unlock #CoronaLockdown

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10161705484492580

मैं किसी भी समुदाय के लोगों पर कोई भी उंगली नहीं उठा रहा लेकिन मेरा सरकार से सिर्फ यही कहना है की सबसे पहले मध्यम वर्ग के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि जिस वर्ग के लोगों का व्यवसाय आप खोलने जा रहे हो उसमें दोनों लोगों को ही इस लॉकडाउन से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है क्योंकि जो कंस्ट्रक्शन का काम कराता है वह ऑलरेडी अपने पास पैसा रखता है l पैसा होगा तो कंस्ट्रक्शन का काम होगा l
लेबर वर्ग को फ्री में राशन उसका मालिक, सरकार या पब्लिक एनजीओ द्वारा मुफ्त पहुंचाया जा रहा है.. तथा दिल्ली सरकार द्वारा इन वर्करों को ₹5000 भी दिए जा रहे हैं.. लेकिन बिना काम के मध्यमवर्ग क्या करेगा जिसको कम से कम 30 से 40,000 की EMI भी बैंकों को चुकानी है जिनको बैंकों द्वारा अभी तक कोई भी रियायत नहीं दी गई है, बहुत सारे लोग हैं जिनकी पिछले लोग डाउन से ही अभी तक ना जॉब मिली है और ना ही कोई बिजनेस चल पा रहा है लेकिन एमआई देने के लिए बैंकों का प्रेशर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है II
इसलिए ऑड-इवन के हिसाब से मार्केट भी खोलो जब मार्केट खुलेगी तो सभी फैक्ट्री भी चलेंगी l
जब सेल ही नहीं होगी तो फैक्ट्री वाले प्रोडक्शन करके ही क्या करेंगे ll
अबे मूर्खों सभी जानते हैं कि जब जरूरत होगी तब ही बाजार या मार्केट जाना है वैसे भी कौन इस महामारी में अपनी जान से खेलना चाहता है परिवार की मजबूरियां ही सब काम कराती है..
एक भड़का हुआ मध्यमवर्गीय इंसान II