पी चिदंबरम के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, क्या दूसरे बड़े देशों की नहीं गिरी GDP?

जीडीपी के आंकड़ों पर सत्ता और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी तेज #GDPGrowth

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10161720733507580

प्यारे भकुत्तो, कर्नाटक में CD का क्या लफड़ा है? कर्नाटक बीजेपी सरकार में इस वक्त CD मुद्दा है..कर्नाटक में कुछ नेता इतने "कामोत्तेजित" होते है कि CD ही बना डालते है..

1. मामला है एक बागी मंत्री योगेश्वर का..इन्होंने दिल्ली में CM येदुरप्पा की शिकायत की है..और CM इनके पीछे पड़ गए..यहाँ तक ठीक है क्योंकि राजनीति में ये सब चलता है..

2. पर बीजेपी के दूसरे MLA बसनगौड़ा पाटिल बोल रहे है कि CM येदुरप्पा मंत्री योगेश्वर का कुछ नही बिगाड़ सकते..क्योंकि एक CD है जिसमे CM येदुरप्पा फंस जाएंगे..(एक CM की CD? बहुत गलत बात है)

3. बसनगौड़ा पाटिल आगे कहते है कि ये CD कांड "रमेश CD कांड" जैसा ही है..आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले कर्नाटक में एक CD आई थी जिसमे एक मंत्री को साफ देखा गया था..(कमेंटबॉक्स में मत डाल दीजिएगा)

★★ बसनगौड़ा पाटिल साफ कह रहे है कि अगर येदुरप्पा ने योगेश्वर पर हाथ डाला तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा..हालांकि अब तक कोई CD सामने नही आई है..पर येदुरप्पा बिल्कुल खामोश है..

बीजेपी के CM को बीजेपी का ही एक MLA खुलेआम CD की ब्लैकमेलिंग कर रहा है..CM चुप है, PM चुप है, HM चुप है..ऐसा क्यो लगता है की कर्नाटक में सब एक दूसरे का कुछ सीक्रेट दबा कर बैठे है? आत्मनिर्भर या CD निर्भर सरकार?

नोट : जुलाई 2019 में बीजेपी के MLA अरविंद का नाम समलैंगिक CD में आया था..बेचारे विधानसभा में रो पड़े थे..राघवजी कहते है किसीको रुलाना अच्छी बात नही है.... #krishnaniyer