लखीमपुर हिंसा केस: प्रियंका गांधी आज तीन घंटे रखेंगी मौन व्रत

लखीमपुर हिंसा केस: प्रियंका गांधी आज तीन घंटे रखेंगी मौन व्रत #ATVideo #LakhimpurKheri

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162075481937580

इसकी नौटंकी को आम जनता भली-भाँति समझता है इस प्रियंका खान की खानदानी नौटंकी है।वैसे भी कांग्रेस की पार्टी में भ्रष्ट देश द्रोही लोगौं की कमी नही है ये लुटेरा,लंगड़ा ,लुल्लाह, कन्हा,नशेड़ी, गजेड़ी,सांप,छुछंदर जैसे भ्रष्टाचारी पार्टीयौं का दुकान पुरी तरह से बंद करने के लिए इस चुनाव में योगी जी को फिर दुबारा लाकर सारे गंदगी को हटायेंगे । इन लोगों ने देश के पुरी सिस्टम को खराब और हर प्रकार के पर्यावरण को गंदा कर दिए हैं।इन कच्चरौं को साफ करने के लिए मोदी योगी जो को लाना ही होगा चाहे पेट्रोल डीजल 500 रूपैया क्यों न हो जाए।सबसे पहले इस गद्ददारौं को जड़ से उखाड़कर फेकना ही होगा तभी देश का विकास संभव हैं । सबका साथ सबका विकास ।हर-हर योगी । घर-घर मोदी ---हर-हर महादेव ।


किसान परिवारों , किसान संगठन और यूपी सरकार के बीच बातचीत हों चुकी हैं । निष्पक्ष जांच हो रही हैं , अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन अब शांति को अशान्ति में बदलने के लिए यह सत्ता के लोभी नाटकबाजी करने आ गये है । किसानों की लाशों पर राजनीति करना बंद करो । जनता आपको जानती हैं कैसे कैसे भले और नेक कर्म आपने किये थे ।
सन 1966 में देश के साधु संत गौ हत्या बंद कराने की मांग कर रहे थे , देश ने देखा था कैसे गोलियो से छलनी छलनी करवा दिया था । सिख समाज के लोगो को टायर डाल डाल कर बीच सड़क पर जलाये गये थे । कश्मीरी पंडितों की बहन बेटियों की इज्जत लुटवा दी कत्लेआम करवा दिया और घरों से निकाल दिया था आपकी आवाज नही निकली थी अन गिनत उदाहरण है आपके भले कर्मो के । राजस्थान के किसानों की जमीन हड़प गये वो किसान नही थे । श्री गंगानगर के रावल घड़साना में किसान सड़को पर भूखे प्यासे रो रहे है ,पानी की मांग कर रहे है फसल बर्बाद हो रही हैं वो किसान नही है उनके आंसू पोछो लेकिन वहां अब चुनाव नही है । किसानों के नाम पर गुमराह करके देश मे अराजकता फैलाकर सता पर काबिज होने की साज़िश हो रही हैं और यह भला करने वाले नही है ।