देखिए हल्ला बोल

मानवाधिकार पर सियासी पार्टियों की अपनी-अपनी परिभाषा? देखिए हल्ला बोल #India #Politics #UttarPradesh #LakhimpurViolence #HallaBol #हल्ला_बोल

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162078597487580

सांसद खरीदो बिधायक खरीदो ओर सच बोलने वालो का मूह बन्द कर दो खुद मोटे मोटे पैशन के साथ ओर सुविधा का उपयोग करो ओर जो जिन्दगी भर सरकारी नोकरी करे उसे पैशन तक ना दो लाशो को गंगा मे बताओ मंहगाई कम करने का बादा आपने किया था देख लो अपनी पुरानी विडिओ जब आप प्रधानमंत्री थे तब क्या क्या कहते थे सब भूल गये ओर आप जैसे मानवाधिकार की बात ना करे तो अच्छा है भूलिए मत गोधरा कांड मे किस किस का नाम आया था श्रीमान। आप ये महंगाई कम कर दो गैस पैट्रोल डीजल सरसो तेल ओर दाल के व अन्य सामान के दाम आपने कार्यकाल मे तिगुना हो गया है उसको कम कर दिजिए बस ताकी गरीब दो वक्त की रोटी चैन से खा सके ओर कुछ नही चाहिए श्रीमान मोदी जी


कई News channels and anchors का स्तर भी गिरता जा रहा है इसी कारण से भारतीय राजनीति का स्तर भी बुरी तरह से गिर चुका है। ये न्यूज चैनल्स पूंजीपतियों और राजनेतिक दलों की कठपुतली बन चुके हैं।
भारत की राजनिति शुरू से ही किसानों, आरक्षण, सरकारी कर्मचारियों की पेंशन, राजनीतिक परिवारवाद तथा माफिया के इर्दगिर्द सिमट कर रह गई है।
"और जो करोड़ों इंसान ऊपर दी गई किसी श्रेणी में नहीं आते वो हैं भारत के आम इन्सान जो सिर्फ वोट देने के लिए पैदा हुए हैं, फिल्म स्टार्स की अरबों की दौलत बढ़ाने और आजीवन नेताओं से बेवकूफ बनने का अधिकार रखते हैं।"