T20 WC: भारत पर मिली जीत के बाद बोले बाबर- जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं

बाबर आजम ने #T20WorldCup के पहले मैच में भारत पर मिली जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जाएं | #BabarAzam

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162104107372580

दुबई

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच से पहले घुटने के बल बैठकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन के प्रति समर्थन जताया।
रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टीम डगआउट के बाहर घुटने के बल बैठकर इस ग्‍लोबल मुहिम को समर्थन दिया।

अच्छी बात है

एक अमेरिकन की हत्या के लिए घुटने टेकने वाले मगर बांग्लादेश हिंदुओं के नरसंहार के लिए कुछ नहीं बोलेंगे हिंसा में हजारों हिंदुओं का मार दिया गया बहन बेटियों का बलात्कार हुआ दुर्गा पंडालों में घुसकर मूर्तियों को खंडित किया गया उसके लिए किसी लिब्रांडू ने मैच का बहिष्कार नहीं किया किसी खिलाड़ी ने आवाज नहीं उठाई।

क्या हिंदुओं का खून इतना सस्ता है️

विचारणीय




+