यूपी के सहारनपुर में पीएम मोदी की रैली, बोले-हम किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं

यूपी के सहारनपुर में पीएम मोदी की रैली, बोले-हम किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं #UttarPradeshElections

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162361351297580

बीजेपी है तो सुरक्षा है,
बीजेपी है तो किसान निधि है,
बीजेपी है तो फ्री राशन है,
बीजेपी है तो फ्री मिल रहा आवास है,
बीजेपी है तो फ्री में हर घर को मिलने वाला शुद्ध नल का जल है,
बीजेपी है तो ई श्रम कार्ड पर मिल रहा प्रति महीने 500 रु का लाभ है,
बीजेपी है तो गांवों में भी 23 घण्टे बिजली है,
बीजेपी है तो गांवों में भी सड़को का जाल है,
बीजेपी है तो विकास के साथ साथ हो रहा धर्मिक स्थलों का निर्माण है,
बीजेपी है तो चमक रहा विश्वनाथ कॉरिडोर धाम है,
बीजेपी है तो हो रहा भव्य राम मंदिर का निर्माण है,
बीजेपी है तो खत्म माफिया राज है।

इसीलिए फिर से यूपी में बीजेपी की ही सरकार है।

राहुल राज।


चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाती है. सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश होता है कि जब चुनाव आचार संहिता लागू हो तो सरकार मशीनरी और पद का दुरुपयोग न हो। आदर्श आचार संहिता केंद्र सरकार पर भी लागू होती हैं लेकिन जब देश के शीर्षस्थ पद पर आसीन व्यक्ति ही आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने में लगा हो तो कोई क्या कर सकता है !

आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं ऐसे में कल मतदान की पूर्व संध्या पर दूरदर्शन से लेकर तमाम टीवी चैनलों पर प्राइम टाइम में पीएम मोदी साक्षात्कार के बहाने चुनावी भाषण दे रहे थे, कल शाम ही अचानक इस इंटरव्यू के बारे में पता चला कि यह तो सब चैनलो पर दिखाया जाएगा !.......

पूरे इंटरव्यू में मोदी कांग्रेस से लेकर सपा और बसपा पर निशाना साधते रहे........आखिर केसे यह यह इंटरव्यू प्रसारित कर दिया गया ? यह साफ़ साफ़ चुनावी भाषण था,

एक बात और है,आचार संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी ऐसे आयोजन में नहीं किया जा सकता जिससे किसी विशेष दल को फ़ायदा पहुंचता हों......

जो चैनल विज्ञापन दिखाने के लिए लाखो रुपए प्रति सेकंड का लेते हो, वो घण्टे भर तक राजा का बाजा बजाते रहे ! तो अंदर ही अंदर क्या सौदा हुआ हो किसको पता है ?

जब यह नियम हो कि सरकारी विमान या सरकारी बंगले का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता। ऐसे में सरकारी चैनल दूरदर्शन केसे यह इंटरव्यू प्रसारित कर सकता है

बीजेपी का सबसे बड़ा दोष यह है उसने सभी संवैधानिक संस्थाओं को नैतिक रूप से भ्रष्ट किया कर दिया है और देश को जनमानस में भी अपनी घटिया सोच फैला दी है, नही तो इतनी आसानी से प्रबुद्ध समाज इसे हजम नही कर सकता था