यूपी में पहले चरण का चुनाव, वोटरों में कितना उत्साह? देखिए हर अपडेट #UttarPradeshElections #ATLivestream

यूपी में पहले चरण का चुनाव, वोटरों में कितना उत्साह? देखिए हरअपडेट #UttarPradeshElections #ATLivestream Anjana Om Kashyap

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/674390187022663

*इस देश में अजीब कहानी है*

*भाजपा के पास*
विजय रुपाणी, जय शाह, शौर्या डोभाल, जयंत सिन्हा, आर के सिन्हा, मुकुल रॉय, सुखराम, सुशील मोदी, रेड्डी ब्रदर्स, यदुरप्पा, महेश शाह, अनार पटेल, रमन सिंह, अमित शाह इत्यादि भ्रष्टाचार के आरोपी नेता है,
फिर भी वह देश की सबसे "ईमानदार पार्टी" है !

*भाजपा के पास*
आसाराम, गुरमीत राम-रहीम, राघव जी और सेक्स कांड में फँसे सैकड़ों बाबाओं और नेताओं का साथ और आशिर्वाद रहा है, फिर भी वह देश की सबसे "चरित्रवान पार्टी" है !

*भाजपा के पास*
संघ के आतंकी संगठन, अजमेर ब्लास्ट के सजायाफ्ता संघी, कर्नल पुरोहित, दयानंद पांडे, साध्वी प्रज्ञा और ISI के ध्रुव सक्सेना जैसे 36 एजेन्ट देश की जासूसी करते और आतंकवादी घटना करते पकड़े गये फिर भी वह देश की सबसे "देश भक्त पार्टी" है !

*भजपा के पास*
पियूष गोयल, पंकजा मुंडे, पूनम महाजन, उद्धव ठाकरे, पंकज सिंह, अनुराग ठाकुर, राजबीर सिंह, संदीप सिंह, अभिषेक सिंह, प्रवेश वर्मा, चिराग पासवान, पूरा बहुगुणा खानदान, आशुतोष टंडन, और सैकड़ो अन्य नेताओं के पुत्र विधायक सांसद हैं या राजनीति में महत्वपुर्ण पद पर हैं फिर भी भाजपा राजनीति में "वंशवाद की विरोधी" है !

*भाजपा के पास*
तमाम गालीबाज साध्वी, योगी जी, संगीत, साक्षी हैं फिर भी भाजपा इस देश की "संस्कार" वाली पार्टी है !

इस देश में सारे दंगों में भाजपा या संघ शामिल रही है फिर भी वह इस देश मे "सबका साथ, सबका विकास" की बात करने वाली पार्टी है !

कभी गंगा मैया, कभी गौ माता, कभी वंदे मातरम, कभी जय श्री राम के नाम पर वोट मांगती है फिर भी धार्मिक नहीं राजनीतिक पार्टी है !

।। नागरिक हित में जारी।।


*बीजेपी के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए क्या*

- कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी
- उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
- कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार
- गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
- मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़
- हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन
- 3 नई महिला बटालियन
- सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में CCTV कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ
- 5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत
- UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी
- 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन

- 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
- महिला एथलीटों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद

जिन भाइयों बहनों को मुझसे जुड़ना हो वह मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं

*संपर्क करें = 7408472245 राज शुक्ला अयोध्यावासी संकल्प हिंदू राष्ट्र अध्यक्ष *

*बीजेपी के घोषणापत्र के अन्य बड़े ऐलान -*

- सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट स्थापित करेंगे
- मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर
- लव जेहाद पर 10 साल की जेल और 1 साल का जुर्माना
- मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी-टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे
- प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क
- 5 विश्व स्तरीय एक्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाएंगे
- 3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क
- कानपुर में मेगा लेदर पार्क
- 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे
- बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना
- वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा
- 2000 नई बसों के माध्यम से सभी गांवों में बस की सुविधा
- पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटिन
- काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो
- मछुआरा समुदाय के लिए नदियों के पास लाइफ गार्ड की नियुक्ति
- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना
- ईडब्लूएस कल्याण बोर्ड का गठन
- सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा
- दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों का पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह
- महर्षि वाल्मीकि का चित्रकूट में, संत रविदास का बनारस में, निषादराज गुह्रा का श्रृंग्वेरपुर में और डॉ भीम राव अम्बेडकर की स्मृति में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना