यूपी चुनाव में ओवैसी फैक्टर! देखिए #PoliticalStockExchange Anjana Om Kashyap के साथ | #ATLivestream

यूपी चुनाव में ओवैसी फैक्टर! देखिए #PoliticalStockExchange Anjana Om Kashyap के साथ | #ATLivestream #UPElection2022

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/3028918704012842

कल शोर मचाया था राहुल गाँधी ने -
चौकीदार चोर है -
क्या अब कहेंगे सोनिया चोर है?
हिजाब पहन कर भीख मांगने का
समय आ गया किराया भरने को
कांग्रेस के लिए -

बिना किसी सबूत, राहुल गाँधी ने
हल्ला मचाया था राफेल के लिए,
"चौकीदार चोर है" --अब तो सबूत
सामने है सोनिया गाँधी ने अपने
बंगलों का करोड़ों का किराया दबा
रखा है --क्या कह सकते हैं अब,
"सोनिया गाँधी चोर है" ?

एक RTI में जवाब में मंत्रालय ने
बताया है कि कांग्रेस और सोनिया
के 3 बंगलों के किराये प्रति माह
क्या हैं और कब से किराये नहीं
भरे हैं -

1. 26 अकबर रोड -
किराया 12,69,902 रुपये प्रति माह,
दिसंबर, 2012 के बाद नहीं दिया;
जनवरी, 2022 तक बकाया -
12,31,80,494 रुपये यानि
(12 करोड़ 31 लाख 80 हजार 494)

2. सोनिया गाँधी का अपना निवास
10, जनपथ (15181 वर्ग मीटर में,
प्रधानमंत्री के निवास 14101 वर्ग
मीटर से ज्यादा)
किराया मात्र 4,610 रूपए प्रति माह,
सितम्बर, 2020 के बाद नहीं दिया;
जबकि सोनिया की संपत्ति 2019
के चुनाव में 11. 82 करोड़ रुपये
घोषित की गई थी;
जनवरी, 2022 तक बकाया -
73,760/-
(73 हजार 760 रुपये)

3. बंगला No C-II/109,
चाणक्यपुरी -
किराया 5,07,911 रुपये प्रति माह,
अगस्त, 2013 के बाद नहीं दिया -
जनवरी, 2022 तक बकाया -
5,12,99,011रुपये यानि
5 करोड़ 12 लाख 99 हजार,011/-

तीनो बंगलों का बकाया --
17,45,56,265 रुपये यानि
17 करोड़ 45 लाख 56 हजार 265/-

कांग्रेस के लोगों को अब "हिजाब" के
मौसम में सड़कों पर "हिजाब" पहन
कर भीख मांग कर इस रकम को
अदा करना चाहिए और उनमे गाँधी
परिवार के लोग भी बैठ जाएं -किसी
को "हिजाब" में पता भी नहीं चलेगा
कौन बैठा है --

क्या अब राहुल गाँधी शोर मचा मचा
कर नारा लगाएगा --सोनिया गाँधी
चोर है और कांग्रेस पार्टी चोर है --

ये सूचना RTI में 7 फरवरी को दी
गई थी और ऐसा नहीं हो सकता कि
फर्जी गाँधी परिवार या कांग्रेस को
इसकी जानकारी ना हो मगर अभी
तक किसी ने इसका खंडन नहीं
किया है --

किसी वकील को इसके लिए PIL
दायर करनी चाहिए और किराये
की मांग के साथ साथ बंगले खाली
भी कराने की याचिका लगानी
चाहिए -

सबसे बड़ा सवाल है कि 10 जनपथ
राजीव गाँधी को प्रधानमंत्री रहते हुए
मिला हुआ था, उसमे सोनिया गाँधी
किस हैसियत से रह सकती है और
अगर मोदी सरकार इस पर कोई
ऐतराज उठाएगी तो हल्ला मचा देंगे
कि बदले की भावना से काम कर
रहा है मोदी -