क्या हिजाब विवाद से होगा यूपी चुनाव में ध्रुवीकरण?

क्या हिजाब विवाद से होगा यूपी चुनाव में ध्रुवीकरण (Anjana Om Kashyap) #UPElections2022 पूरा कार्यक्रम यहाँ देखें

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162368933967580

22,842 करोड़ रुपये के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पर देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई का बयान सामने आया है। एसबीआई ने कहा है कि- ICICI बैंक के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक कर्जदाताओं ने पैसे दिए थे। कंपनी के खराब प्रदर्शन के कारण नवंबर 2013 में खाता NPA हुआ था। कंपनी के संचालन को ठीक करने के लिए कई प्रयास किए गए लेकिन सब विफल रहे।

CBI ने ABG शिपयार्ड और उसके निदेशकों के ख़िलाफ़ 28 बैंकों को 22,842 करोड़ रुपए के तथाकथित धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज़ की है। मार्च 2014 में सभी उधारदाताओं द्वारा CDR के तहत खाते का पुनर्गठन किया गया था। शिपिंग उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा था इसलिए कंपनी का संचालन पुनर्जीवित नहीं हो सका।

पुनर्रचना विफल होने के कारण, खाते को नवंबर 2013 से जुलाई 2016 में NPA के रूप में वर्गीकृत किया गया था। अप्रैल 2018 में उधारदाताओं द्वारा E&Y को फोरेंसिक ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया था। धोखाधड़ी मुख्य रूप से धन के विचलन, दुरुपयोग और आपराधिक विश्वासघात का है।

#ATCard #SBI #BankFraud


*सिख छात्र लंबा वाला कच्छा पहन कर कृपाण लेकर स्कूल आएं, दिगंबर जैन बच्चे निर्वस्त्र हो कर आएं, जनजातियों के बच्चे पत्ते लपेट कर भाले हाथ में लेकर स्कूल आएं तो कितना अच्छा लगेगा ।*

*केवल हिजाब ही क्यों, सबको अपने अपने धर्म के अनुसार स्कूल कॉलेज में पढ़ने की आज़ादी होनी चाहिएं भई ।*

*शैव त्रिपुंड लगा कर हाथ में त्रिशूल लेकर, वैष्णव विष्णु तिलक लगा कर हाथ में सुदर्शन चक्र लेकर, कृष्ण भक्त मोर पंख पहन कर बासुंरी और चाहें तो गाय भी साथ लेकर आएं,*

*नागा साधु उच्च शिक्षा लेना चाहें तो साफ है कि वैसे ही आएंगें जैसे कुंभ में स्नान करने आते हैं ।*

*सोचने वाली बात है*