UP Election: रामपुर में फर्जी वोट डाल रहे 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 महिलाएं भी शामिल

फर्जी वोट देने की कोशिश कर रही थी महिलाएं #UPElection2022 Story By: (आमिर खान/मिलन शर्मा)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162370701002580

इन महिलाओं से इन आदमियों से पूछा जाए कि यह फर्जी वोट डालने के लिए किसने बोला था ही नहीं और इनके पास से अगर फर्जी बोर्ड के पूर्व सबूत निकले हैं तो उनको गिरफ्तारी डाली जाए जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए क्योंकि चुनाव एक भारत का ऐसा मुद्दा है चुनाव में नेता लोगों की पूरी की पूरी राजनीति लगी रहती है और चुनाव में जो नेता जीत के निकलता है वही पूरे एरिया को संभालता है उस राज्य को संभालता है जहां पर खुद नेता बैठता है वहां की जनता का विकास होता है चुनाव वोट एक ऐसी चीज है अगर फर्जीवाड़े से वोट डालेंगे तो क्या होगा एक इंसान को यादा वोट मिलेंगे और जो अच्छा वोटर रहेगा जो अच्छा नेता रहेगा उससे बॉडी कम मिलेंगे इससे तो न्याय में देर होगी और एक गलत इंसान बैठ जाएगा ताकि पदवी पर इसीलिए इसकी वजह से कार्रवाई होनी चाहिए ऐसे लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़े से छोड़ देते हैं क्योंकि यहां पर जनता की एक नेता चुनने का मामला है जनता नेता चुनती है सुनने के बाद वह राज्य में बैठता है वहां का विकास मां का दुख दर्द वहां का औरतों का सम्मान औरतों की सुरक्षा नौकरियां इसके बाद काम धंधे सब कुछ देता है सड़कों का विकास घरों का विकास और महंगाई की दर ए सब कुछ देखता है तभी हम नेता को चुनते हैं अगर ऐसे फर्जीवाड़ा से हर कोई बैठेगा या ऐसे गलत तरीके से वोट पड़ेंगे तो कोई भी वोट फर्जीवाड़े से किसी के भी नाम का वोट देगा और पकड़ में आएगा तो उसके प्रकार बनती है तो कार्रवाई होनी चाहिए वह भी कड़ी से कड़ी ताकि आने वाली जनता को भी सबक मिले और आने वाले नेता है जैसे काम करवाते हैं उन्हें भी सबक मिले और हां अगर इसमें किसी भी नेता का हाथ है तो उसने तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए कड़ी से कड़ी


जुठलर_BJP RSS न_होता_तो..

1) गोधरा नहीं होता --
2) नोटबंदी नहीं होती और लोग लाइन में नहीं मरते--
3) गलत जीएसटी नहीं होती और उद्योग धंधे चौपट नहीं होते--
4) आर्थिक बर्बादी नहीं होती --
5 ) 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से दरिद्रता रेखा की ओर न जाते --
6) गलत लॉकडाउन नहीं होता और करोडो प्रवासी पैदल नहीं चलते--
7) आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी नहीं होती --
8) सरकारी संस्था बर्बाद नहीं होती --
9) देश की सम्पति औने - पौने दामों में न बिकती ---
10) धार्मिक उन्माद नहीं फैलता --
11) मोब लीचिंग नहीं होती --
12) 700 से ज्यादा किसान दिल्ली के बॉर्डर पे दम नहीं तोड़ते --
13) चीन भारत की जमीे पर कब्जा न जमा पाता--
14) लोकतंत्र की रोज धज्जियां न उड़ती --
15) नफरत से भरी हुयी उन्मादी भीड़(ट्रोल्स आर्मी ) नहीं होती --
16) महगाई चरम पर नहीं पहुंचती-
17) पुलवामा नही होता
18) गालवांन घाटी में सेना की शहादत नही होती !!
19) सबसे महत्वपूर्ण कि -
देश का संविधान, अंतिम सांसें नहीं ले रहा होता !!!
... #जय_हिंद