सुरीले अंदाज़ में कार्यकर्ता ने माँगा वोट

उत्तर प्रदेश के चुनाव में क्या होने वाला है? सपा कार्यकर्ताओं ने गाकर सुनाया यह गाना। इटावा के जसवंत नगर से मौसमी सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट #ReporterDiary #UPElections2022 (#MausamiSingh)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162375316547580

*नोकरी की अंधी भूख*

नौकरी के लिए तुम सिकन्दर की सेना में भर्ती होकर चाणक्य के विरुद्ध लड़े, खिलजी के सेना में भर्ती होकर गुरुकुल तोड़े, अकबर की सेना में भर्ती होकर हेमचन्द्र विक्रमादित्य के विरुद्ध लड़े तो कभी राणाप्रताप और अहिल्याबाई के विरुद्ध।

नौकरी के बदले तुमने औरंगजेब की सेना में भर्ती होकर राममंदिर तोड़ा, कृष्णजन्मभूमि तोड़ी, काशी तोड़ा, शिवाजी को धोखा दिया, तुमने अंग्रेज़ो की नौकरी की और रानी लक्ष्मीबाई, तांत्याटोपे, कुँवरसिंह, नानासाहेब की मुखबिरी भी की, तुमने आजाद हिंद फौज पर गोलियां बरसाई।
तुममें अब सनातनी हिन्दू अब बचा ही नहीं है। राम-कृष्ण के सिद्धान्तों वाले तुम रहे ही नहीं।

मैं तुम जैसा नहीं जो नौकरी के लिए, रोजगार के लिए, सस्ते टमाटर प्याज के लिए धर्म भूल जाऊं।

"मैं उनमें से हूं" जिन्होंने महीनों भूखे रहकर भी क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित रखी।
मेरी भूख देश की सुरक्षा की है।
मेरी भूख देश के आत्मसम्मान की है।
मेरी भूख देश के विकास की है।
मेरी भूख समान नागरिक संहिता की है।
मेरी भूख राम मंदिर की है।
मेरी भूख कृष्णजन्मभूमि की है।
मेरी भूख कश्मीर वापसी की है।
मेरी भूख सनातन राष्ट्र की है।

मैं संघर्षपूर्ण जीवन जी लूंगा पर पर अपने धर्म से समझौता नहीं करूंगा, और उसके साथ सौतेला व्यवहार करने वालों को कभी माफ नहीं करूंगा।




+