परिवारवाद की पिच पर चुनाव!

यूपी में तीसरे दौर का प्रचार खत्म हो गया है. लेकिन प्रचार खत्म होने से पहले वार-पलटवार का दौर भी नजर आया. करहल में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को चुनौती दी और कहा 10 मार्च के बाद फिर बुलडोजर चलेगा. सीएम योगी ने अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा, बोले- जो सिपहसालार हुआ करता था उसको बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली. #UttarPradesh #Elections2022 #Elections #AssemblyElections #ATVertical

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162380723282580

चीन कह रहा है कि भारत के राफेल विमान चीनी सीमा के अंदर घुस आये।(जिस चीन की दबंगई की हम शिकायत करते फिरते थे वो हमारी शिकायत कर रहा है)
तो इसका उत्तर भारतीय सेना के प्रवक्ता ने ऐसे दिया कि *यह कहना कि भारतीय विमान चीन की सीमा नें घुस आए निश्चित ही त्रुटि पूर्ण है। भारतीय विमान चीन की सीमा में प्रवेश ही नहीं किये। जिसे चीन अपनी सीमा कह रहा है वो भारतीय सीमा ही है जिसका चीन ने १९६२ से जबरन कब्जा किया हुआ है।* यानी, चीन वहां ध्यान न दे
और ये भी कहा कि,
*हमें अपनी सीमा में विमान उड़ाने पर चीन विरोध करने वाला कौन होता है।* ये बातें आलू, प्याज़, पेट्रोल वालों को कहा समझ में आयेगी
ये है मोदी का भारत। मारेंगें भी और गिनने भी नहीं देंगे। इतने दिनो की निराशा के पश्चात इस समाचार से थोड़ी सी सांत्वना प्राप्त हुई है। जय हिंद


आजतक वाले बिल्कुल हद कर दिया है किसी भी चीज को पेश करने का और विपक्ष को हमेशा नीचे दिखाने का एकदम यह बीड़ा उठा लिया अभिन्न के पोस्टर के हेड लाइन को जरा पढ़िए जो बात इनके पोस्टर के हेड लाइन में है उस सबसे ज्यादा कहीं देखा जाए तो वह दूसरी पार्टियों में है लेकिन उन पर कोई बात नहीं करेंगे यह बात साबित भी हो गई है लेकिन फिर भी नहीं काम वही करना है इनको जो भारतीय जनता पार्टी कह देगी उसी का भावार्थ निकाल लेंगे उसी को तोड़ मरोड़ लेंगे बात कुछ और रहेगी लोगों के तक कुछ और पहुंच जाएंगे यह लोग बिल्कुल हद कर दी हैं हिना को अपने मान प्रतिष्ठा का भी ख्याल नहीं रहा और पूरी जनता इनके चरित्र को जान गई अब तो इनके बातों पर जनता विश्वास करने को तैयार नहीं है अभी लोगों को पत्रकारिता करना छोड़ ही देना चाहिए क्या फायदा जब सही चीज पर ना बात कर सकते हैं ना दिखा सके सही चीज बता सके


इस परिवार को पिछले 11 दिन से इंतजार है! अपने का
कृपया कोई भी सक्षम व्यक्ति अपने स्तर से जितना हो सके प्रयास करें
किसी का जानकार विदेश मंत्रालय में हो तो सम्पर्क कर के इस परिवार की सहायता करें
#रामकिशन_को_नेपाल_से_लेकर_आओ

प्लीज सभी साथी मदद करें

इनका नाम रामकिशन मीणा पुत्र श्री गुलाब चंद मीणा ग्राम खुर्द तहसील रैणी जिला अलवर है यह भाई साहब नेपाल में अपना कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थेजब काम पूरा हुआ तब यह 8 फरवरी 2022 को नेपाल से बिहार होते हुए आ रहे थे तो नेपाल के बॉर्डर पार करते समय बिहार में अचानक इनका फोन स्विच ऑफ हो जाता है काफी बार ट्राई किया लेकिन फोन फोन नहीं मिला आज इनकी बिहार नंबर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी मिली है अभी तक इन्हीं कोई सूचना नहीं है




+