20 साल में 2543 को सुनाई गई फांसी की सजा, लेकिन 8 दोषी ही फंदे पर झूले, जानिए कितनी याचिकाएं पेंडिंग

जुलाई 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट के 49 दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई गई है. #Ahmedabad #SerialBlast (Story By: #PriyankDwivedi)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162380063562580

सुनायी गयी हे मीलनी कभी हे नहीं अब कुछ साल death Row की नौटंकी होगी फीर मर्सी petion फीर कुछ चंद बीकाऊ वकील टालने की कोसिस करेंगे वो वकील जो गरीब के केस में उसका घर ज़मीन जायदाद सब बीकवा दे वो यहाँ अपनी क़ाबिलियत का पूर्ण प्रदर्शन करेंगे फीर एक documentry बनेगी या इनका interview होगा जहाँ इनकी तत्कालीन परिस्थिति एसी दिखायी जाएगी की इनपे कोई विकल्प नहीं था किसी को गरीब मजबूर घर में एकलोता कमाने वाला दर्शाया जाएगा एक बीमार माँ बाप बस इनकी छवि सुधार का बहुत घिनोना प्रदर्शन किया जाएगा भारत में दो न्याय व्यवस्ता काम करती एक गरीब के लिए ओर एक अमीर के लिए गरीब को कभी न्याय नहीं मीलेगा पर अमीर को तुरंत न्याय दीलाया जाएगा अफ़ज़ल गुरु के लिए रात को न्यालय खुल जाएगा सजा माफ़ करने के लिए निर्भया को 10 साल लग जाते न्याय के लिए नीरव मोदी मेहुल चोकसि माल्या को पकड़ने में असमर्थ पर गरीब का 1000 रूपे उधार होने पर मरने को मजबूर किया जाएगा वाक़यी न्याय व्यवस्था पे भरोसा किया जाए ? कितनो को जबसे भारत आज़ाद हुआ फाँसी हुई आप सरकारी आँकड़े देख सकते सजा 10 साल पहले मील जाती पर प्रकिया होते होते वो सरकारी दामाद बन जाता जिसकी ज़िम्मेदारी क़ानून व्यवस्ता की महोदय की सेवा में कमी ना रहे




+