यूपी में मतदान के बीच बयानों का ज़ोर! देखिए आज की सभी बड़ी खबरें

यूपी में मतदान के बीच बयानों का ज़ोर! देखिए आज की सभी बड़ी खबरें | #ATLivestream

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/322903069888487

️"हमें राजनीति से इस लिए मतलब है,क्योंकि हमें देश से मतलब है।"
..जब देश ही नहीं रहेगा,फिर हम जैसे लोगों का क्या मतलब..आज कट्टरवाद,फर्जी राष्ट्रवाद,धर्मवाद व नफरत का दीमक लग चुका है,जो देश को खोखला कर रहा है।
..हर देशवालों का धर्म है,देश को बचाना आज देश के हालात क्या है,बताने की जरूरत नहीं है।
..देश वालों का ब्रेनवाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। 99% झूठ के साथ,खूबसूरत जुमले और राष्ट्रवाद व धर्म के नाम पर आपको ब्लैकमेल किया गया।
सावधान ! अब भी समय है,देश को बचा लें और अपने कर्तव्य का पालन करें।
जय हिन्द,जय भारत !
-आदित्य वर्मा 'जलज'
【फिल्मकार】
"प्रोड्यूसर,डायरेक्टर एंड राइटर"
[●Director of Save Earth,Save Life-NGO ●राजीव गाँधी राष्ट्रीय विचार मंच-राष्ट्रीय अध्यक्ष ]
09711212703.
#UPElections2022
#UPElection
#देशबचाओ
#भाजपा_भगाओ_


एक मैस कमाण्डर के रोज़-रोज़ नाश्ते में खिचड़ी दे देने से परेशान
80 जवानों ने कम्पनी कमाण्डर से शिकायत करी, और बदल-बदल के नाश्ता देने को कहा.

100 में से सिर्फ 20 जवान ऐसे थे, जनको खिचड़ी बहुत पसंद थी
और वो जवान चाहते थे, कि खिचड़ी तो रोज़ ही बने.
बाकी के 80 जवान परिवर्तन चाहते थे.

कम्पनी कमाण्डर ने वोट करके, नाश्ता तय करने को कहा

उन 20 जवानों ने, जिनको ...खिचड़ी बहुत पसंद थी
उन्होंने खिचड़ी के लिए वोट किया.
बाकी बचे 80 जवानों ने आपस में कोई सामंजस्य नहीं रखा,
और कोई वार्तालाप भी नहीं किया,और अपनी बुद्धि एवम् विवेक से अपनी रूचि अनुसार वोट दिया.

18 ने डोसा चुना,
16 ने परांठा,
14 ने रोटी,
12 ने ब्रेड बटर,
10 ने नूडल्स , और
10 ने पूरी सब्जी को वोट दिया.

अब सोचो---क्या हुआ होगा

उस कम्पनी के मैस में आज भी
वो 80 जवान, रोज़ खिचड़ी ही खाते हैं.
क्यों - क्योंकि वो 20 जवान बहुमत में व एकजुट रहे

शिक्षा --जब तक हिस्सों में बंटे रहोगे,
तब तक 20% वालों का वर्चस्व रहेगा

समाज के लिये संदेश.........
एक बनो, संगठित रहो !!
विचार- विमर्श जारी रखें, समाधान के लिए ।
नही तो खिचड़ी ही खानी पड़ेगी!




+