यूपी और पंजाब में किसका होगा राजतिलक? #ATLivestream

यूपी और पंजाब में किसका होगा राजतिलक? #ATLivestream

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/1081013359414534

ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 500 वर्षों बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है!
वो आपके द्वारा कमल को दिए वोट की ही ताक़त थी,जिसने फैज़ाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज बना दिया।
जयश्रीराम
ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 31 साल बाद गोरखपुर का खाद कारखाना पुनः चालू हुआ!
ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से यूपी मे गुंडों माफियाओं की 2000 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त/ध्वस्त हुई!
ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 40-50 वर्ष पुरानी लटकी भटकी सरयू नहर और बाण सागर जैसी सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुई!
ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 86 लाख किसानों का क़रीब 36 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ माफ़ हुआ।
ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से भव्य व दिव्य बाबा विश्वनाथ नाथ कारीडोर को निर्माण हुआ ।
ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से यूपी मे बंद पड़ी 20 से अधिक चीनी मिलौं में काम हुआ और उनकी क्षमता में भी वृद्धि ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से बिजली की ब्यवस्था बेहतरी हुयी, ट्रांसफ़ॉर्मर 24 से 48 घण्टे में बदले गये और बिजली हर जगह 16 से 18 घण्टे मिली ।
ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से यूपी में दंगाई दंगा गुंडा गुंडई करने से घबराते है!
ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से हर किसान के खाते में अब तक क़रीब 20 हज़ार रूपये (2 हज़ार की 10 किस्त) किसान सम्मान निधि में मिल चुके है ।




+