कल चौथे चरण के मतदान में किन सीटों पर रहेगी नज़र? आजतक संवाददाता दे रहे हैं जानकारी

#UPPolls: पीली साड़ी वाली मैडम ने बदला रूप, नए गेटअप में पोलिंग बूथ पर आईं नजर; कल चौथे चरण के मतदान में किन सीटों पर रहेगी नज़र? आजतक संवाददाता दे रहे हैं जानकारी सीधे लखनऊ से देखें #Shankhnaad | #UttarPradesh #UPPolls #UPElections #AssemblyElections

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162389435617580

कल्लू बड़ा खुश है उसको 300 यूनिट बिजली फ्री मिल गई है,

उसको लग रहा है सर से एक बोझ उतर गया है,

अब बिजली का सोचना ही नही है !

शाम को आराम से अपनी चारपाई पे लेटा सुख का अनुभव कर रहा है

तभी बिजली कट जाती है लेकिन वो उदास नही होता क्योंकि पैसे जो बच रहे है,

कुछ देर बीती तो आवाज लगा पूछा सीमा घर आई क्या ?

अंदर से पत्नी ने कहा नही.. आज तो लेट हो गई लड़की और लाइट भी कट गई है,

तभी कल्लू की लड़की रोते हुए घर आई,
कारण पूछा गया तो पता चला चौराहे पर लड़को ने छेड़ा है और शरीर भी छू लिया ।

कल्लू गुस्से में चौराहे की तरफ दौड़ता है तो देखता है लड़का तो सपा कार्यकर्ता है और वोट भी मांगने आया था ।

कल्लू गुस्से से लड़के की ओर लपकता है और दो चार थप्पड़ जमा देता है,

तब तक बाकी लड़के कल्लू पर टूट पड़ते है और कल्लू की जम कर पिटाई कर देते है,

कल्लू दौड़ता हुआ पोलिस स्टेशन पहुंच जाता है और लड़को की शिकायत करता है, पुलिस कल्लू को ही डांट के भगा देती है

क्योंकि लड़का जाना माना गुंडा और सपा कार्यकर्ता रहता है।

ऊपर से जेहादी,
जो टोटीचोर के खास वोटर है,
दरोगा यादव जी थे ।

अब कल्लू हताश हो कर विधायक जी के पास जाता है
जो कल्लू के जाति वाले है,

वहां से कल्लू को बहुत उम्मीद थी
कि कल्लू को जाति के नाम पर मदद तो जरूर मिलेगी,

लेकिन विधायक जी ने भी हाथ खड़ा कर दिया,
बोला यादव और जेहादियों के विषय में कोई सुनवाई नहीं होगी।

अपनें से सुलट लो।

कल्लू सीधा सीएम को चिट्ठी लिख देता है
लेकिन जवाब आता है लड़को से गलती हो जाती है

अब कल्लू को 300 यूनिट बिजली महंगी लगने लगी,
जब रात मे बल्ब जलता कल्लू को लगता उसकी रोशनी उसको जला रही है और चिढ़ा रही है।।

.
.
.
.
.
.
फिर अचानक से अलार्म बजता है और कल्लू की नींद टूटती है
... मोबाइल पर डेट देखता है दिनांक 23 Feb 2022... कल्लू उठता है मुंह धुलता है, और अपने गालों पर थपेड़े मारता है और कहता है कि यह तो सपना था...

कल्लू इस खौफनाक सपने को ईश्वर द्वारा गलत जगह मतदान करने पर भविष्य में होने वाली दुर्घटना की चेतावनी मानता है...
.
.
अपने सभी रिश्तेदारों शुभचिंतकों को फोन कर रहा है और उनसे मिलने जा रहा है...

भारतीय जनता पार्टी के 5 वर्ष के सुशासन को समझा रहा है...
गलत जगह मतदान करने पर आने वाले भविष्य के प्रति आगाह भी कर रहा है...

*आगे की कहानी 10 मार्च को*

*यह कल्लू हर वो व्यक्ति है जो मुफ्त बिजली पानी के चक्कर मे अपना व देश का भविष्य खराब कर रहा है।।*




+