Aaj ka Agenda|AajTak LIVE बढ़ते #Covid के बीच 5-12 साल के बच्चों के क्या है लिए खुशखबरी ?|#DCGI

Aaj ka Agenda|AajTak LIVE बढ़ते #Covid के बीच 5-12 साल के बच्चों के क्या है लिए खुशखबरी ?|#DCGI

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/1212656469271962

सुप्रभात

सरकार राष्ट्रहित में दो बच्चे पैदा करने वाले गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा का बिल अतिशीघ्र लायें यही उसकी सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति होगी l जो राष्ट्रभक्त राष्ट्रहित में धारा 370 एवं 35A समाप्त कर सकता है वह राष्ट्रहित में उपरोक्त कानून भी अनन्तकाल तक के लिए ला सकता है l हम अपने भारत को इजराइल, फ्रांस और रूस जैसे देशों कि तरह बनते हुए देखना चहाते हैं l

दुनियां में महंगाई कि चिन्ता वे लोग करें जिनके आवश्यकता से अधिक बच्चे हैं l हमें तो देश में साम दाम दण्ड भेद सम्पूर्ण रूपेण सुख शांति व अपराध और आतंकमुक्त समाज वाला देश चाहिए l

सरकारों से निवेदन है कि वह सुविधा का एक पैमाना सुनिश्चित करें अन्यथा सरकार दोगली मानसिक्ता में न रहें सभ्य समाज सरकार बनाना जानता है तो गिराना भी जानता है l

सरकार राष्ट्रहित में अपना एजेंडा स्पष्ट करें कि वह मुफ्त में सुविधा देकर जनसंख्या बढ़ाने के पक्ष में हैं या घटाने के पक्ष में ? अन्यथा हिन्दू समाज इतने बच्चे पैदा करेगा भारत में तो दूर दुनियाभर में भी जगह कम पड़ेगी l कोरोना महामारी में सबसे अधिक नुकशान मध्यम वर्गीय लोगों का हुआ उच्च एवं निम्न वर्गीय लोगों का नहीं l

इसलिए बोल रहा हू कि जिहादियों के कब्जे से अपने सैनिक को छुड़ाने वाला शेर बैठा है अपनी जमीन गंवाने वाला कायर नहीं l

सभ्य समाज सबका सम्मान करता है अन्याय का नहीं l

देश के निश्वार्थपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से समाज को जागरूक करने वाले सभी लोगों को कि गहराई से कोटि कोटि नमन हार्दिक आभार l

जय जय सीयराम
ll सत्यमेव जयते ll




+