यूपी में लाउडस्पीकर पर एक्शन शुरू!

लखनऊ में मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज को कम करने और ज्यादा लगे लाउडस्पीकर को उतारने के लिए धार्मिक स्थलों पर पहुंची पुलिस। आजतक संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्ट #ReporterDiary (#AshishSrivastava)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162532251142580

वैसे ये मिडिया वाले भी नहीं चाहते हैं कि देश में शांति स्थापित हो, चाहे कोई भी हो केवल ये चाहते हैं कि बस ये कहे कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है, ईंट से ईंट बजा देंगे, ऐसा नहीं होने देंगे।
मतलब नेताओं जैसी बयान बाजी चाहिए।
इन महाशय को ही सुन लीजिए,जब एक बार कह दिया कि हमें कोई दिक्कत नहीं है, फिर भी कब से है ? पहले क्या होता था ? अब क्या होगा ? हा ऐसा हो गया...
मतलब देश की जनता अमन चैन से रहना चाहती हैं लेकिन ये नेता और मिडिया ऐसा नहीं चाहते।


जिस खुदा ने भगवान ने ये दुनिया बनाई और खुदा और भगवान को याद करने केलिए मस्जिद और मन्दिर बनाया है अज़ान और भजन संध्या सुनकर शैतान भुत प्रेत गन्दी हवाएं भाग जाती है इन सबको बन्द करने केलिए शासन और प्रशासन कोर्ट भी राज़ी हो गया है लेकिन नेता जोर जोर भाषण देते हैं इनके लिए कुछ नहीं है लेकिन एक दिन वो वक्त भी आएगा वो नेता हो कानुन का बड़ा अधिकारी हो कोई ताकत वर कुर्सी पर बेठा होगा एक दिन उसके लिए अज़ान और भजन संध्या पढ़ी जाएगी और वो किसी को भी नहीं बन्द कर पाएंगा वो इस दुनिया से बन्द हो जाएगा फिर उसके नमाज भजन कीर्तन पढ़ी जाएगी। लेकिन जब तक दुनिया रहेंगी तब तक अज़ान और खुदा और भगवान का नाम लेते रहेंगे और जो बुरे लोग के साथ मिलकर बुरा काम करेंगे उनका बहुत बुरा होने वाला है पुराना युग ईस्वी को याद कर लें । खुदा भगवान सच्चे हैं इन की आवाज़ को बन्द करने वाले

वाले इन्सान एक दिन खुद बन्द हो जाएंगे सिर्फ दो मिनट की आवाज़ को बन्द करने में लगे हुए हैं इस दुनिया का मालिक एक दिन जिन्दगी की आवाज़ बन्द कर देगा ।