KK Death: एसी बंद...दरवाजा टूटा, ममता सरकार पर दिलीप घोष ने लगाया बदइंतजामी का आरोप

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने ममता सरकार पर हमला बोला है. उनकी नजरों में केके की मौत की एक वजह राज्य सरकार की मिसमैनेजमेंट भी हो सकती है. (Anupam Mishra, Suryagni)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162616655087580

केके भाई नही रहे लेकिन जहां वो प्रोग्राम कर रहे थे वहा 2400 सो लोग बैठ सकते थे लेकिन वहां पर 7000 लोगों की भीड़ जमा हो गई कैसे और उस हाल में आ गए यह आखिर कैसे हुआ कुछ वीडियोस मैंने देखा लाइव टीवी पर जिसमें अंदर आने के लिए गोले बम दगाये गए और रही बात मरने वाले को कोई रोक नहीं सकता जिसकी जब मौत आती है तो किसी ना किसी बहाने से आ जाएगी लेकिन सवाल यह उठता है जिसने अपने वहां के के भाई को बुलाकर परफारमेंस करवाया वहां इतनी भीड़ क्यों ऐसा क्या हुवा की इतना धुआं अंदर क्यों आया और इतनी गर्मी में हमने खुद देखा वीडियोस में के के भाई पसीने से लथपथ थे और वह गर्मी के कारण अपने आपको अपने को पसीने को पोंछ रहे थे इतनी गर्मी में,
क्या उनके लिए वहा कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, और जहां यह कार्यक्रम हुआ उस सरकार से पूछना चाहिए 2400 लोग आ सकते थे 7000 लोग अन्दर कैसे आए लेकिन फिर एक बात कह रहा हूं की उनकी मौत आई थी इसीलिए वो वहा चले गए लेकिन जो बाते है, इतनी भीड़ कैसे अंदर आई इतना दुआ कैसे अंदर फैला अनुमति 2400 लोगो की 7000 कैसे पहुंचे इस पर जांच होनी चाहिए शायद मुझे लगता है हार्ट अटैक पड़ सकता है लेकिन धुए की वजह से भी।
बाकी रही मौत की मौत कोई ना कोई बहाना लेकर आता है क्योंकि उस पर कोई इल्जाम ना लगे ऊपर वाले पर




+