सत्येंद्र जैन केस को लेकर BJP प्रवक्ता और AAP प्रवक्ता में तीखी बहस

सत्येंद्र जैन केस को लेकर BJP प्रवक्ता Shehzad Poonawalla और AAP प्रवक्ता Atishi में तीखी बहस #Dangal #SatyendraJain | Chitra Tripathi

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162616017827580

पहले इल्ज़ाम तो अच्छा लगाओ, सिर्फ ४ करोड़ की ज्यादा आय का ! वह भी एक देश की राजधानी के मिनिस्टर पर । ये कोई गरीब shrilanka, पाकिस्तान है, या अफ्रीका का देश है ? यहाँ एक सरकारी peon, बाबू , mcd का बेलदार भी करोड़ पति होता है , councillor भी १०० करोड़, mla को तो १००० करोड़ से नीचे होना ही कलंक है और इसके उपर १ lac करोड़ तो होना ही चाहिए। हर टेंडर बिकता है, हर पोस्टिंग बिकती है, हर रोज़ हर सरकारी दफ्तर में लाखों करोड़ की collection होती है। डेली हज़ारों करोड़ की रिश्वत कहाँ जाती है सबको पता है। ये देश अमीर है, कुछ तो ब्लैम की भी इज़्ज़त रखो।


आप सभी बहुत इमानदार पार्टी के आम आदमी पार्टी की सरकार से हैं
ओर लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद है
शायद आपको याद हो
B R T सड़क जिसमें कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार विदेश से देखकर आये थे
1 कि सड़क पर एक साईकिल लाईन है
2 ओर फुटपाथ पर लोग पैदल चल रहे हैं
3 फिर कारों की एक लाईन है
4 फिर एक बस की लाइन है
जिसपर बहुत पैसा खर्च हुआ
लेकिन दिल्ली में बहुत ज्यादा भिंड है ओर जाम में फस जाते हैं

लेकिन लोगो को बहुत ज्यादा दुःखी हो गयें
ओर हमारी आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन जीतने के बाद सबसे पहले ये जाम वाली सड़क तोड़ने का वादा निभाया

भारत देश में बहुत ज्यादा गरमी पडती है
इसलिए लोग कितने भी गरीब हो सड़क पर पैदल नही चल सकतें ओर अगर चले तो सड़क पर लुट पाट भी बहुत ज्यादा चालू हो गया है

अब फिर से विदेश से देखा लेकिन बाहर देश में मोसम ठंडा होता है ओर लोग पैदल चल सकता है

ओर बहुत ज्यादा चौड़े फुटपाथ बना रहे हैं चाहे कितना भी हरियाली लाओगे लेकिन सड़क से जाम खत्म करने के लिए सड़क को जितना भी चोडा बन सकते हैं बना दे ओर जो फुटपाथ का मैटिरिल है उसक से सड़क बना दे जैसे मुम्बई में है वहाँ भी उसी फुटपाथ के बलोक से सड़क बना रहे हैं
ओर विपक्ष वाले देखते हैं कि लोग परेशान हो फिर लौट कर उनहे वोट दे हो सकता है
हम आम आदमी आपको मुर्ख लगे !

ओर अगले 10 साल में या आगे कोई रिटायर्ड अफसर ओर उनके परिवार को भी इसी प्रकार के सड़क जाम में फसना पढ सकता है
एक बार आम आदमी की तरह सड़क निकाल कर देखो सड़क जगह चौडाई कम हो गई है ओर कहाँ कहाँ सड़क पर पटरियों को तोड़ कर चौड़ा किया जा सकता है ओर सड़क के डिवाइडर पर हरियाली लाये न की सड़क की चौडाई कम करके ओर जगह ऐकसीडेंट से बचने के लिए नाईट रेडिम के निशान लगा कर सुरक्षा के इंतजाम किये जाते


जो वेनेजुएला के साथ हुआ वह किसी दूर देश में हुआ था.
जो श्रीलंका में हो रहा है वह बिल्कुल बाजू में हो रहा है.
और जो दिल्ली में हो रहा है वह बिल्कुल घर के अंदर हो रहा है.

और कुल मिला कर हो यह रहा है कि सरकार आपको कुछ भी मुफ्त नहीं दे सकती. अगर सरकार कुछ भी मुफ्त देती है तो आप उसकी उससे बड़ी कीमत चुकाते हैं.
सरकार उत्पादक नहीं है. सरकार सिर्फ खर्च करती है. सरकार के पास अपना कोई पैसा नहीं होता. सरकार के पास सिर्फ हमारा पैसा होता है. सरकार जितना अधिक खर्च करेगी, हमारे पास खर्च करने के लिए उतना कम बचेगा.

और सरकार नाम का कोई व्यक्ति नहीं होता. सरकार के नाम पर निर्णय कोई व्यक्ति ले रहा होता है और उसे आपका पैसा खर्च करने में कोई संयम, कोई कंजूसी करने की कोई जरूरत नहीं महसूस होती. दुनिया में दूसरे का पैसा खर्च करने से अधिक मजेदार और अधिक गैरजिम्मेदाराना काम दूसरा कोई नहीं है. तो अगर आपको सरकारों से ज्यादा, और ज्यादा चाहिए...तो बस माँगिये... मिल जाएगा. पर उसके बाद एक सुबह आप उठेंगे और अपने आपको श्रीलंका या वेनेजुएला में पाएँगे. इसके लिए आपको और कुछ नहीं करना है... बस, दिल्ली के ठग केजरीवाल को वोट देना है.


Tulsi Das Chatterjee app is the most corrupt party it’s taking the nation towards srilanka situation he is doing wrong by promising free bees and than making a u turn App and Kejariwal is playing dirty police in India He will not win Himachal elections He he is honest than he should take advise of yogi ji See the situation in Punjab it’s a failure of app give in Punjab and he is lying about schools in delhi he has not open any new school or hospital in delhi why Kejriwal is not using mohalle clinic if it’s that good खाने के दाँत और देखाने के और dranebaaj kejariwal pls reply to this




+