Ind Vs Sa T20: अफ्रीका के सामने टीम इंडिया का डब्बा गोल, स्पिनर्स पर बरस पड़े कप्तान ऋषभ पंत

टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार; कप्तान ऋषभ पंत फेलियर पर बरस पड़े #INDvSA #RishabhPant

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162644541692580

DK Tiwari
भारत मैच कप्तानी से नहीं बल्कि बालिंग के कारण हार रहा है जिसका मुख्य कारण है राहुल द्रविड़ की मनमानी और दखलंदाज़ी जो ऋषभ पंत और के एल राहुल जैसे युवा कप्तानों पर चल जाती है पर रोहित शर्मा जैसे सीनियर क्रिकेटर पर नहीं।
जबसे राहुल द्रविड़ कोच बने हैं
भारत बुरी तरह हार कर टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ
साउथ अफ्रीका सीरीज में शर्मनाक हार मिली
विराट कोहली , रोहित शर्मा , ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव यानि जितने भी भारत के प्रमुख क्रिकेटर हैं सबका प्रदर्शन दिनों दिन नीचे गिरता जा रहा है ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं।
रवि शास्त्री के कोच रहने के समय में भारत केवल टूर्नामेंट हारता था परन्तु द्विपक्षीय श्रृंखला में हर फार्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करता था और जबसे राहुल द्रविड़ कोच बने हैं तबसे भारत टूर्नामेंट के साथ ही साथ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भी हार रहा है ।
क्या कारण है कि भारत के सारे प्रमुख क्रिकेटर एक साथ आऊट आफ फार्म हो गए और सबका प्रदर्शन ख़राब होता चला जा रहा है ?
राहुल द्रविड़ से इसका जवाब क्यों नहीं पूछा जा रहा है कि रवि शास्त्री की कोचिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेटरों को राहुल द्रविड़ के कोच बनते क्या हो गया ?