लंच के लिए ED दफ्तर से निकले राहुल गांधी.

लंच के लिए ED दफ्तर से निकले राहुल गांधी. Sreya Chatterjee और Supriya Bharadwaj दे रही हैं ज्यादा जानकारी #ATVideo

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162647551562580

कांग्रेस घबरा गइ है..
नेशनल हेराल्ड केस में डर चुके और अपने नेताओं को बचाने के लिए कांग्रेसियों के लिए आरोप लगाने और ड्रामेबाज़ी करने के सिवा और कोई चारा नहीं है..
(याद रहे की इस मामले में माँ बेटा दोनों फिलहाल जमानत पर बाहर है.. नहीं की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया)

राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी की ओर से अगर नोटिस दिया गया है और अगर यह भ्रष्टाचार से जुडा़ कोई मामला है तब उन्हें कानूनी प्रक्रिया का सामना करना चाहिए..
लेकिन नेशनल हेराल्ड केस में नोटिस दिए जाने पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी बहाने बना के कानूनी प्रक्रिया का सामना करने से भाग रहे हैं..

राजनेताओं के सामने कभी कोई कारवाई नही होती और न उन्हें कोई सजा होती हैं ऐसा वहम पालने वाले नेताओं को भी अब अहसास हो चुका है कि अपना नंबर भी कभी भी आ सकता है..
जैसे कि भ्रष्टाचार से जुडा वो लालू यादव का मामला हो या अनिल देशमुख का.. या फिर नवाब मलिक का मामला हो या आजमखान से जुडा मामला..
हो सकता है कि यहीँ लाइन में अब गांधी परिवार भी हो..
(दर असल आतंकवादीयो के लिए आधी रात को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले आज अपने देश की न्याय प्रणाली का सामना करने से भाग रहे हैं)