यूएई ने भारत के गेहूं को लेकर किया बड़ा फैसला, बैन के बाद भी मोदी सरकार ने भेजी थी खेप

यूएई ने भारत के गेहूं, आटे के निर्यात पर लगाई रोक; यह रोक चार महीनों के लिए लागू रहेगी #UAE #India #Wheat

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162650039842580

Tabrez Shams किस दुनिया में रहते हो, आज पुरा विश्व भारत से मिन्नतें कर रहा है कि वो खाद्यान्नों के सप्लाई को नहीं रोके... रही बात अरब देशों की तो उनके पास पिने तक के लिए पानी नहीं है वो भारत का का क्या बिगाड़ लेंगे... वो तेल देते हैं तो भारत भी उन्हें बहुत कुछ बेचता है... रही बात अरब में काम करने वाले भारतीयों की तो वो अगर वहाँ से हट जाये तो इन देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा जायेगी... पर ये सब बातें उनको समझ में नही आयेगी जो खाते हैं यहाँ का और गाते हैं ऊंट के मूत पीने वालों का...


कॉमेंट्स देखें तो पता चलता है जाहिल लोगो की आबादी माइनोरिटी आबादी से भी ऊपर है,पोस्ट पढ़ कर भी नही समझ रहे इसे कहते है नकल के लिए भी अक्ल चाहिए और जाहिल लोगो के पास अक्ल बस ही नही होती, गेंहू के एक्सपोर्ट पर बहुत लंबे वक्त से अमेरिका ने सेंक्शन लगाया था,लेकिन UAE के साथ एक समझोता हुआ जिस से UAE भारत से गेंहू खरीदेगा,और दूसरे देशों को बेचेगा,लेकिन लड़ाई की वजह से और अपनी जरूरत देखते हुए भारत ने 13 मई को एक्सपोर्ट को रोक दिया इसलिए जो UAE भारत से गेंहू ले रहा था अब वो दूसरे देशों को नही बेचेगा क्यूंकि उसे खुद भी खाना है,अब जिस दिन भारत एक्सपोर्ट करना शुरू कर देगा UAE फिर भारत से खरीदकर दूसरे देशों को देगा,यह मोदी जी की कूटनीति है


Mihir Adhikary चलिए मैं आपसे अपने सवाल को बदलकर पूछता हूं फिर से मान लीजिए कि आपके पिता के ऊपर किसी आदमी ने जानलेवा हमला किया आपके पिताजी बहादुर थे और वह लड़ गए उसके। उसके बाद उसी व्यक्ति ने आपके किसी भाई पर हमला किया जिससे आपकी नही बनती तो क्या आप इस बात के नाम पर अपने पिताजी पर हमला करने वाले दुश्मन की तरफ हो जाएंगे उसका नाम लेकर अपने ही भाई का मजाक उड़ाएंगे जबकि वही आदमी आपके अपने बाप पर भी हमला कर चुका है।।

ये कुछ अजीब बल्कि मैं तो कहूंगा घटिया नही लगता आपकों।।


Mihir Adhikary सामान लेने की बात नहीं कर रहा हूं आपकी मजबूरी है या नहीं वह भी एक अलग बात है वह तो आप पाकिस्तान से भी आयात करते हैं लेकिन पाकिस्तान के बारे में आपने पिक्चर भी बनाई है आए दिन हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी पाकिस्तानी कह कर प्रताड़ित किया जाता है लेकिन चीन के लिए आपके मुंह से नफरत का एक भी शब्द नहीं निकला आप बार-बार कह रहे हैं ऑप्शन ही क्या है हम कर ही क्या सकते हैं व्यापार तो व्यापार है समय आने पर जवाब देंगे यह लहजे की नरमी उस आदमी की नहीं लग रही है जो एक पक्का देशभक्त है और जिस के वीर सपूतों को पीछे से वार करके कायर चीन ने मारा है