पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीपी मलिक (रि) ने कहा, इस योजना को लोगों को समझाना पड़ेगा

भारतीय सेना की अग्निपथ योजना पर पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीपी मलिक (रि) ने कहा, इस योजना को लोगों को समझाना पड़ेगा साथ ही इसे advertise करना होगा। #Dangal #Agnipath Chitra Tripathi

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162650013827580

18साल में भर्ती हो जाओ और 22 साल में सेवानिवृत्त!

पहले साल 21000 रु महीना
दूसरे साल 23100 रु महीना
तीसरे साल 25580रु महीना
चौथे साल 28000 रु महीना हाथ मे सैलरी

चार साल अकेले का खर्चा तो निकल ही जायेगा!

दिलचस्प बात यह है कि अब तक नौकरी लगने पर लड़कों की शादी होती थी वो अब सेवानिवृत्त होने के बाद होगी।सेवानिवृत्त होने पर 11.71लाख रुपये सरकार सेवा निधि के तौर पर देगी मतलब शादी निधि!

मुझे लग रहा है कि समाज की जो मानसिकता है उसके हिसाब से तो इनको कुंवारे ही घूमना होगा!

वैसे ये ट्रेंड फौजी सेवानिवृत्त होने के बाद अडानी-अम्बानी के संस्थानों व गौदामो की रखवाली बढ़िया से कर सकेंगे या फिर भी कहीं नहीं लग पाए तो गृह युद्ध के लिए लड़ाके तैयार कर देंगे। यह भी बढ़िया है जैसा बोया है वैसा हीं तो काटोगे।


सरकार नाकाम है यही इसका सबूत है जो भी सांसद या विधायक 2004के बाद पेंशन ले रहा है ये भी गलत है अपने फायदे के लिए आम लोगो का गला घोट रहे हो जो एक बार विधायक या सांसद बन जाये उसे भी दोबारा से टिकट नही मिलना चाहिए उसे भी दुबारा चूनाव लडने का हक नही होना चाहिए हिम्मत है तो वहा पे भी ये नियम बनाओ ना पहले इस सरकार ने पेंशन बन्द किया फिर निजीकरण करना सुरू किया ऐक देश के रक्षक बचे थे अब उनको भी पैदल कर देना चाहते है सबसे ज्यादा महंगाई बेरोजगारी ओर गरीबी इस सरकार की देन है ये हकीकत है। खुद पेंशन खाती है ओर कर्मचारीयो के पेट मे लात मारती है यहा कानून इनके जेब मे है


Sir 4 साल के कैरियर में कोई बांदा टेक्निकल कितना ट्रेंड हो पाएगा सर ये काम shirf or shirf पैसा बचाने के लिऐ किया जा रहा है गवर्नमेंट सिर्फ अपना भंडार भरने को देख रही है युवाओं का फिर क्या होगा कहां जाएंगे बेचारे कोई भी गवर्नमेंट जब इस तरह का काम करती है तो सिर्फ और सिर्फ आम पब्लिक और युवाओं को क्यों टारगेट किया जाता है नेताओं पर मंत्रियों पर कुछ बदलाव क्यों नहीं किया जाता 5 वर्ष में सिर्फ नेता मंत्री बन गए विधायक बन गए उनको आजीवन पेंशन मिलेगा आजीवन सुविधाएं मिलेंगे इन चीजों को भी काट कर के सरकार अपना भंडार भर सकती है


हिंदुस्तान पीपल्स पार्टी डेमोक्रेटिक बतानी चाहतीं हु की सरकार की योजना जो सुरु की जाती है नियुक्ति की उसमें कई प्रक्रिया होती है जैसे प्रथम उद्घोषणा के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया दूसरा पत्रांक द्वारा या डायरेक्ट घोषणा पत्र कर फिजिकल के लिए आमंत्रण करना दूसरा ग्राउंड पर नियुक्ति की सारी प्रक्रिया करना तीसरा ग्राम फिजिकल में डॉक्यूमेंट ली या अन्य फिजिकल की उपलब्धि प्राप्त व्यक्ति विशेष को अन्य एग्जाम में भाग लेने हेतु आमंत्रण कर टेस्ट लेना उपलब्धि प्राप्त व्यक्ति को पास के मार्क्स में उसे नियुक्ति पत्र प्राप्त करना करवाना यह सभी की प्रक्रिया होने के समय उपरांत समय लगती है उसके लिए ग्राम नियुक्त और बोर्ड नियुक्त की जाती है ताकि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार या गड़बड़ी ना पैदा हो सके अन्यथा अपरांत जोइनिंग लेटर का प्रावधान है अब सवाल यह आता है हमारे भारत सरकार या राज्य सरकार भिन्न-भिन्न राज्य में इसके लिए ट्रेनिंग का समाधान ट्रेनिंग सेंटर का प्रावधान होती है और उसे भारत सरकार के रूल के मुताबिक 9 महीना या 11 महीना या 6 महीना या और भी एक्स्ट्रा कोर्स होती है उसके लिए मंथ का डिसीजन ट्रेनिंग सेंटर में दिया जाता है किस व्यक्ति को कितना दिन का क्या क्या कोर्स करवाना है उसकी मल्टीटैलेंट ई के ऊपर डिपेंड करता है मां से आम समाज से में बताना चाहती हूं जब तक वह ट्रेनिंग सेंटर भारत के किन किन राज्य में जो हैं वह खाली नहीं होती है तब तक दूसरी पारस्परिक पाली नियुक्ति की सरकार आवेदन करवाती ताकि हमारा ट्रेनिंग सेंटर भी खाली हो फिर मैं वहां पर नियुक्ति के लिए जॉइनिंग लेटर प्राप्त करा कर उस ट्रेनिंग सेंटर मैं भेजा जाता है या सारी जानकारी सरकार के पास है कि कब और किस वर्ष में कितनी नियुक्ति की है अभी जो सरकार नियुक्ति 1000000 का किया गया या डेढ़ साल की नियुक्ति कभी भी कोई सरकार करोड़ों की आबादी में नियुक्ति का धार ना जब तक उसके पास व्यवस्था नहीं होगी तब तक वह कैसे कर सकता है तू तो यह बात हर नागरिक को समझने की आवश्यकता है विपक्ष ढोल बजाने है पर करना तो सरकार को ही पड़ेगा चाहे वह किसी भी पार्टी का सरकार सत्ता पाने के उपरांत ही बनती है चाहे वह किसी पार्टी का समाज को सार्वजनिक लाख प्रदान कराना यह सरकार की ही उपलब्धि होती है चाहे वह किसी पार्टी का अब सवाल आता है अच्छा और बुरा परंतु आम नागरिक को सरकार को ही समझने की आवश्यकता है और सरकार को आम नागरिक को समझने की आवश्यकता है धन्यवाद जय हिंद जय भारत जय बिहार राज्य प्रदेश हिंदुस्तान पीपल्स पार्टी डेमोक्रेटिक बिहार प्रदेश
श्री मती कंचन माला यादव
(बिहार परदेश अध्यक्ष)
हिंदुस्तान पीपल्स पार्टी डेमोक्रेटिक


*अग्निपथ योजना*
*भारतीय सेना में भर्ती चार साल*
इसमें मेरा भी एक विचार है।
हमारे उत्तराखंड के कई जनपदों के नौजवान साथी जो कि आर्मी पोडर में भर्ती हुए है इनको सिर्फ छः महीने के लिए रखा जाता है।
जिसमें की कई नौजवानों को दस-दस साल भी हो चुके है ओर कई नौजवानों का भविष्य भी छः महीने के चक्कर में बर्बाद हो रहा है।मेरा इस समूह के माध्यम से उत्तराखंड सरकार से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से निवेदन है गुजारिश है।इन नौजवानों को या तो परमानेंट आर्मी पोडर बना देना चाहिए।या फिर अग्निपथ योजना के माध्यम से इन नौजवानों को सेना में शामिल करना चाहिए। क्योंकि इन नौजवानों भाईयों में इतना जोश और जुनून है कि भारतीय सेना के साथ मिलकर देश सेवा में लगे हुए हैं।उन नौजवानों भाईयों को मेरा सलाम
पुनः निवेदन संदेश को प्रसारित करें जिससे इन नौजवानों भाईयों का भविष्य मजबूत हो सके।

निवेदन कर्ता
*दिगम्बर प्रसाद देवराडी सदस्य
क्षेत्र पंचायत रूईसाण थराली
चमोली उत्तराखंड