आखिरकार 104 घंटे बाद बाहर आया राहुल...

धरती खोदी और चट्टानों को चीरा...आखिरकार 104 घंटे बाद 65 फीट की गहराई से राहुल को निकाल लिया बाहर #RescueOperation #ATDigital #ATVertical #news

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162649697492580

मगर अब आगे से यह बोल बिलों के ट्यूबेल खुले नहीं होने चाहिए इससे किसी का भी हादसा हो सकता है कोई भी मौत की आगोश में सो सकता है कभी-कभी तो बच्चे गिर जाते हैं इसके बारे में किसी को पता भी नहीं चलता है यह तो राहुल की रहमत रही है जो पता चल गया नहीं तो राहुल अंदर रहता तो किसी को पता भी नहीं चलता क्योंकि बाहर तक तो कोई आवाज भी नहीं आती बोरवेल के गड्ढे अंदर तक खुद ही रहते हैं हम की गहराइयां कई लंबी होती हैं इसीलिए प्रशासन को इस बारे में ज्यादा अलर्ट ओके ध्यान करने की जरूरत है ऐसे गड्ढों पर और ऐसे बोरवेल पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है अगर खुदाई होती है तो खुदाई करने के बाद दिन पूर्व बिलों के गड्ढों को या तो अच्छे से ढका जाए या नहीं तो इनको पूरा अगर बोल कर के गड्ढे ढकने लायक है तो ढक आ जाए नहीं तो उनको बंद कर दिया जाए ताकि कोई भी बच्चे कोई भी लोग नहीं करें और हां एक बात बहुत है मगर ऐसे गड्ढे कहीं पर भी खुले हुए दिखते हैं और किसी के भी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कड़ी से कड़ी इसके बावजूद अगर प्रशासन यह गड्ढे बंद करवाने के लिए याद लेकर सामने वाला अपने गड्ढों को नहीं लगता है ना बंद करता है तो उनके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए इससे मासूम मासूम बच्चे गिर जाते हैं और कई कई दफा तो ईश्वर हो जाती है तो बच जाते हैं कई कई दफा तो मौत की आगोश में सो जाते हैं रोते बिलखते मां बाप अपने बच्चे की आस छोड़ देते हैं प्रशासन भी परेशान होता है सारी दुनिया भी चिंता डूबी रहती है इसीलिए ऐसे गड्ढों के खिलाफ ऐसे पूर्व ले जाते उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कड़ी से कड़ी और राहुल के यहां यह घटना मिला है जिसमें राहुल था वहां पर भी जिसने उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए उठा कर देखो राहुल जैसा बच्चा गिर गया उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और भी होने चाहिए जो कि अगर बच्चे की जान चली जाती तो यह गया


मैंने बोला था ना राहुल को कुछ नहीं होगा मैंने माता रानी से प्रार्थना की थी मेरी प्रार्थना सफल हो गई आज बोरवेल से बच्चा निकल कर बाहर आ गया 11 साल के राहुल की उम्र बढ़ गई है अब माता रानी की कृपा से इस पर कोई संकट नहीं आएगा और वह स्वस्थ भी हो जाएगा ठीक होकर अपने घर भी वापस जाएगा मैया रानी की कृपा हुई है मां भगवती की कृपा हुई है ऐसी है मेरी मां भगवती जो सच्चे मन से मेरी माता रानी को याद करें उसके नॉनंद हो जाते हैं वह कल्याण रूप से कल्याण की राह में आगे बढ़ने लगता है जिसके ऊपर बिताया तीनों में पता चल जाती हैं मेरी मैया के जयकारों में उसकी प्रार्थना में अपार शक्ति है कोई करके तो देखो देखो फिर वह भगवती के चमत्कार कैसे पृथ्वी पर भी उतर कर आते हैं मां शेरावाली ने मेरे राहुल को बचाया है मैया रानी करे सदैव खुश रहे अपार आशीर्वाद दिए हैं मेरी माता रानी ने मैं भी अपने दिल से राहुल बच्चे को आशीर्वाद दूंगी सदैव खुश रहे जहां भी रहे कामयाबी की बुलंदियों छुए और आगे बढ़ता जाए पीछे मुड़ के ना देखे आगे ही आगे चलता जाए कामयाबी की सीढ़ियां जरूर पहुंच जायेंगी मंजिल पर जय मैया रानी की जय शेरावाली की जय जय महाकाली की जय जय भवानी जय चंद्रघंटा जय जय भारत सैनी जय-जय नौ रूप वाली अष्टभुजी माता महारानी देवी छोटी देवी मां कल्याणी चंद्रघंटा नवरूप वाली नैनोद वाली खप्पर वाली पहाड़ों वाली ने बचाया मेरे राहुल को सदैव खुश रहें आशीर्वाद है और बहुत सारी ढेरों सारी तहेदिल से बधाइयां है बधाई हो राहुल नए जीवन की