कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला से छीना मीडिया प्रभार, जयराम रमेश को मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला से छीना मीडिया प्रभार, जयराम रमेश को मिली जिम्मेदारी #Congress #JairamRamesh

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162653134952580

कांग्रेस पार्टी में एक नौजवान सूरज बालाजी से प्रवक्ता का पोस्ट से हटाकर ऐसे वेडिंग आदमी को जो कांग्रेस के लिए बोझ है जिम्मेवारी देखकर शायद गलत काम की क्योंकि जब यह ग्रामीण मंत्री था उस वक्त अपने आप में घमंड था और यह धनबाद लोकसभा में आए तो प्रचार करने कांग्रेस पार्टी का और ऐसी गाड़ी से बाहर नहीं निकलता था जिसके चलते पता चला कि इस तरह के लोगों के चलते कांग्रेस पार्टी का आज इतना बुरा हश्र हुआ जब-जब झारखंड आता था सिर्फ बड़ा-बड़ा लोगों से मिलकर आम कार्यकर्ता से मिलने का काम नहीं करता था ना जाने क्यों पार्टी इस तरह का फैसला ले कर अपने पैर में कुल्हाड़ी मार दी ऐसे ही लोगों के चलते आज सरकार मैं नहीं रह के इन लोगों को जबरदस्ती कांग्रेस हो रही है राज्यसभा भेजकर लोगों को चुनाव लड़ जाना चाहिए था लोकसभा तक इसको अपना औकात का पता चलता


*"नेशनल हेराल्ड" केस क्या है आसान शब्दों में जानिए ?*

★ नेहरू जी ने #नेशनल हेराल्ड नामक अखबार 1930 में शुरू किया। धीरे-धीरे इस अखबार ने 5000/- करोड़ की संपत्ति अर्जित कर ली। आश्चर्य की बात ये है कि इतनी संपत्ति अर्जित करने के बावजूद भी सन् 2000 में यह अखबार घाटे में चला गया और इस पर 90 करोड़ का कर्जा हो गया।
★ "नेशनल हेराल्ड" की तत्कालीन डायरेक्टर्स, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और मोतीलाल वोरा ने, इस अखबार को यंग इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी को बेचने का निर्णय लिया। ★ अब मज़े की बात सुनो, यंग इंडिया के डायरेक्टर्स थे, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, ऑस्कर फेर्नाडीज़ और मोतीलाल वोरा।
★ डील यह थी कि यंग इंडिया, #नेशनल हेराल्ड के 90 करोड़ के कर्ज़ को चुकाएगी और बदले में 5000 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति यंग इंडिया को मिलेगी। ★ इस डील को फाइनल करने के लिए नेशनल हेराल्ड के डायरेक्टर मोती लाल वोरा ने "तत्काल" यंग इंडिया के डायरेक्टर मोतीलाल वोरा से बात की, क्योंकि वह अकेले ही, दोनों ही कंपनियों के डायरेक्टर्स थे।
★ अब यहाँ एक और नया मोड़ आता है। 90 करोड़ का कर्ज़ चुकाने के लिए #यंग इंडिया ने कांग्रेस पार्टी से 90 करोड़ का लोन माँगा। ★ इसके लिये कांग्रेस पार्टी ने एक मीटिंग बुलाई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के महासचिव शामिल हुए।
★ और यह वरिष्ठ लोग कौन थे.......? सोनिया, राहुल, ऑस्कर और मोतीलाल वोरा। ★ कांग्रेस पार्टी ने लोन देना स्वीकार कर लिया और इसको कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने पास भी कर दिया और #यंग इंडिया के डायरेक्टर मोतीलाल वोरा ने ले लिया और आगे #नेशनल हेराल्ड के डायरेक्टर मोतीलाल वोरा को दे दिया।
★ अभी कुछ और मज़ा बाकी था...★ अब कांग्रेस पार्टी ने एक मीटिंग और बुलाई जिसमें सोनिया, राहुल, ऑस्कर और वोरा साहब सम्मलित हुए। ★ उन्होंने मिलकर यह तय किया कि #नेशनल हेराल्ड ने आज़ादी की लड़ाई में बहुत सेवा की है इसलिए उसके ऊपर 90 करोड़ के कर्ज़ को माफ़ कर दिया जाए और इस तरह 90 करोड़ का छोटा सा कर्ज माफ़ कर दिया गया।
★ और इस तरह से #यंग इंडिया जिसमें 36-36 प्रतिशत शेयर सोनिया और राहुल के हैं और शेष शेयर ऑस्कर और वोरा साहब के हैं, को, 5000 करोड़ की संपत्ति मिल गई...★ जिसमें, एक 11 मंज़िल बिल्डिंग जो बहादुर शाह जफ़र मार्ग दिल्ली में और उस बिल्डिंग के कई हिस्सों को अब पासपोर्ट ऑफिस सहित कई ऑफिसेस को किराये पर दे दिया गया है। *इसको कहते हैं #राख के ढेर से महल# खड़ा कर लेना।*
★ *राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी इसी #नेशनल हेराल्ड केस में #5000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर हैं...* ये शेयर कर सभी तक पहचायें ताकि इन गांधी परिवार का फर्जीवाड़ा और चरित्र सभी के सामने आए... ...............