बिहार: अग्निपथ योजना के विरोध में उतरी नीतीश कुमार की JDU, केंद्र सरकार से की फिर विचार करने की मां

अग्निपथ के विरोध में जेडीयू; ललन सिंह ने की फिर से विचार करने की मांग #BIhar #Agnipath

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162653022387580

सांसद और विधायकों की पेंशन भी बंद करो
इससे भी अर्थ व्यवस्था सुधारेगी। वो थोड़ी देश के लिए लड़ते हैं।
पूर्ण बहुमत से आने पर सरकार प्रजातंत्र को खत्म कर तानाशाही शासन करने लगी है, क्योंकि विपक्ष कमजोर है। अब सरकार अपने मन मर्जी के कानून लागू करने में लगी है। ये फैसला देश के युवाओं के साथ धोखा है। अभी तक 50 से ज्यादा युवा आत्महत्या कर चुके हैं, इस फैसले के बाद।
अगर ये सही है तो सभी जगह युवा ही हो चाहे फिर वो सत्ता ही क्यों न हो।
फिर तो शासन सत्ता भी युवाओं को देनी चाहिए, चुनाव के लिए आयु सीमा 25-50वर्ष ही हो। उसके बाद कोई राजनेता चुनाव नहीं लड़ेंगा केवल राजनीतिक सलाहकार ही होगें । तब‌ माने हम। लेकिन सत्ता की भूख मरते दम तक रहती।
ऐसा अगर करें तो इनकी खुद की भी कुर्सी चली जाएगी।