सरकार ने गिनाए अग्निपथ योजना के फायदे

सरकार ने गिनाए अग्निपथ योजना के फायदे देखिए #Shankhnad Chitra Tripathi के साथ:

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162652840317580

क्षत्रिय राजपुत्र ऐसे समझो कि 4 साल के लिये गुरुकुल जा रहे हो।
शरीर बलिष्ठ होगा
बुद्धिविकास होगा
स्वयं की , परिवार कि, समाज की रक्षा कर सकते हो।
बहुत कम उम्र में आर्थिक रूप से सक्षम हो गये।
21-22 की आयु में जेब मे 15 लाख रुपये हो गये।
IAS , PCS , डॉक्टर , इंजीनियर , बिजनेसमैन जो इच्छा हो बनो।
अपने अनुभव से कहता हूँ,
जब जेब गर्म रहती है प्रियवर, तो जो सफलता 5 साल में मिलने वाली होती है वह 2 साल में मिल जाती है। दुसरो के ऋणी होने से बच जाओगे ! इसका लाभ है कि स्वंत्रत निर्णय ले सकते हो। अपने कैरियर , व्यक्तिगत जीवन का अपनी इच्छा के अनुसार नींव रख सकते हो।

परिवर्तन को जो अवसर में न बदला वह मारा जायेगा। यह अवसर है ,इसका लाभ लीजिये ! इससे एक उज्जवल भविष्य बन सकता है।


मन की बात -

नमस्कार साथियो जिस प्रकार हमारे देश व प्रदेश मे सत्ता हासिल करने के लिए और हर जगह विजेता बनने के लिए तिकडम किए जा रहे है चाहे वो राज्य सभा हो या क्षेत्रीय इलेक्शन हो और आए दिन बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, दंगे आदि से हर कोई आम आदमी युवा परेशान सभी वर्ग के लोग परेशान हैं सिर्फ युवावो को प्रयोग करो और फेंक दो की नीतिया बनाई जा रही है जोकि हमारे देश व प्रदेश के लिए घातक है इसलिए मै सभी युवावो से प्रार्थना करना चाहूंगा कि केवल रोजगार के पीछे न भागे अब समय आ गया है देश व प्रदेश की राजनीति को बदलने के लिए अब नेता व पदाधिकारी बनना शुरू करो जिससे आप सभी अपने युवा साथियो के दुख, समस्या,आदि का समाधान कर सके देश व प्रदेश का विकास कर सके नहीं तो ये काफी वर्षों से बनी हुई राष्ट्रीय पार्टियां ऐसे ही शोषण करते रहेगी अपनी आवाज़ बुलंद करो

भारत माता की जय
जय हिंद जय भारत
जय युवा


इस्स योजना पर सरकार का विरोध अवश्य करे ! जिससे इसमें कुछ ख़ामियों को दूर किया जा सके! पर शांतिपिरय तरीक़े से

१ जिन बच्चों के फ़िज़िकल मेडिकल हो चुके है! उनके पेपर करे जाय ओर उन्हें पूर्णकालिक समय के लिए लिया जाय!

२ पिछले २ साल से भर्ती नही हुई! बच्चे ओवर एज हो गये उन्हें छूट मिलनी चाहिए जिससे वह भी भर्ती देख सके!

३ सरकार को यह निस्चित करना चाहिए कि ४ साल बाद अग्निवीरो को दूसरी जॉब अवश्य मिले।

ओर सभी त्यारी करने वाले भाइयों से अनुरोध है की आत्महत्या जेसा क़दम ना उठाए। समाधान हो सकता है इसका सही तरीक़े से।


कूछ लोग कहें रहे चार साल नोकरी के बाद इण्डियन आर्मी में जा सकतें हैं वो तो खत्म हि हों जायेंगी चार साल नोकरी वाले मिलैगे तो ओर जो कठोर मेहनत कई सालों से कर रहे हैं आर्मी में जाने के लिए उसके साथ बहुत बड़ा धोखा होगा है और एक साल टेनीग में निकल जायेगी कूछ सिखगे तब तक दो साल हों जायेंगी फिर वो चिन्ता आगे क्या करेंगे तो वो फोजी कैसे देश कि रक्षा करेंगे और कूछ लोग कहें रहे हैं पैसे बहुत मिल रहें हैं वो तो बता दिया यह भी उन लोगों को पता होना चाहिए एक बच्चे को नोकरी तक पहूचाने में माता पिता लाखों का कर्जा ले लेते हैं और कई साल लग जाते हैं सबसे पहले तो लोगो से लिया कर्जा चूकाना जब परिवार में एक कि नोकरी लगती है तो परिवार कितना खूश होता उसके साथ ही उसके ऊपर परिवार का कितना बोझ बढ़ जाता है खूद कि शादी बहिनों कि सादी भाई कि सादी पारिवारिक ओर सामाजिक कई ऐसे काम है घर बनाना ईन पैसों से चार साल खर्चा चल जायेगा और ज्यादा से ज्यादा खूद कि शादी हों सकतीं हैं और चार साल सेना में जाने के बाद वो पढ़ाई से बिल्कुल ही। दूर हों जायेगा और दूसरा काम करना भी बहुत कठिन लगेगा क्योंकि कूछ करने कि यहीं उम्र होती है और सरकार कोई सभी बेरोजगारों को तों नोकरी देगी नहीं नोकरी तो जितनी पहले देती थी उतनी भी अभी नहीं देती हैं 5% बरोजगारों को नोकरी नहीं मिलती तो जिसको नोकरी दे उसको तो ठिक से दे वो तो अपना जीवन यापन ओर परिवार अच्छे से चला सकें ईस सिस्टम में अगर ऐसी छेड़ छाड़ होती है तो यूवा के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा धिरे धिरे दूसरे कर्मचारियों का भी नम्बर आयेगा ईसी तरह तों सरकारी सिस्टम हि फ़ैल हो जायेगा कोन पढेगा ।देश बर्बादी कि तरफ


कांग्रेस पार्टी को सेना भर्ती मे राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि गहलोत सरकार ने तो 9 महीने CHA को रिटायरमेंट देकर 28000 CHA की रोजी रोटी छीनली और 4 cha भाईयो ने आत्माहत्या कर ली 80 दिन से cha Jaipur शहीद स्मारक पर गर्मी बरसात आधी मेभी धरने पर बैठे हैं पर हमारे सीएम गहलोत दिल्ली में जाकर अपनी राजनीति चमका रहे है
सभी 28000 cha को अगर गहलोत सरकार न्याय नहीं देती है तो 28000 cha और उनके परिवार ये सपथ लेनी चाहिए की जिस गहलोत सरकार ने हमारे बच्चो की रोजी रोटी और नौकरी छीनली हैं हम उनको कभी vote नहीं देंगे
2 जुलाई को रावण चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करके गहलोत सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना है
Cha एकता जिंदाबाद