सेना में भर्ती के 4 साल, मचा है बवाल

सेना में भर्ती के 4 साल, मचा है बवाल देखिए #Shankhnad Chitra Tripathi के साथ

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162652735212580

सेना के जवानों को कहीं पेंशन ना देनी पड़ जाए तो उन्हें
अग्निवीर बना दो क्योंकि सरकार का खर्च कम होगा

लेकिन MP , MLA व मंत्रियों की पेंशन से सरकार मुनाफ़े में है ?

अगिनपथ योजना में 4 साल की नौकरी के बाद जवान को
न पेंशन और न मिलिट्री अस्पताल व न कैंटीन की सुविधा।
सेना के जवान दुबारा बेरोजगार हो जाएंगे

सवाल यह है कि 4 साल के बाद बेरोज़गार जवान करेगा क्या ?

विज्ञापन ऐसा चमकीला,जैसे कि पायलेट बनाया जा रहा हो।

IMPORTANT POINT :-
हमारे जवानों की आड़ में बहोत से SLEEPER CELL भी
भर्ती होवेंगे जोकि सेना की ख़ुफ़िया जानकारी दूसरों को देंगे
जोकि आगे चलकर देश की सुरक्षा के लिए हानिकारक होंगे

क्योंकि उन्हें ये काम करने के लिए मुँह माँगी क़ीमत मिलेगी
हमारे इस तथ्य पर एक बार भारतीय सेनाओं को जरूर विचार करना चाहिए
ADGPI - Indian Army Indian Navy Indian Air Force
#jatokaaddaofficial #Agnipath #Agniveer #AgnipathRecruitmentScheme #army
#indianarmy #indiannavy #indianairforce


बिहार के गरीब मेहनती बच्चों के लिए अग्नि पथ योजना सर्वश्रेष्ठ है जो पढ़ाई के साथ साथ धन अर्जन भी करना चाहते है

अग्निपथ- जिस उम्र (17.5 to 21 वर्ष ) में बच्चे मां-पिताजी के पैसे पर निर्भर रहते हैं, उस उम्र में शिक्षा के साथ साथ धन अर्जन का मौका मिल रहा है।
30-40 हजार रुपए हर माह मिलेंगे, इसके साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे । वेतन का 30% सरकार भविष्य निधि में हर माह अंशदान भी देगी। साथ ही 48 लाख का जीवन बीमा का भी अंशदान देगी।

सेवानिवृत्त (आयू 21-5 से 25 ) जिस उम्र में बच्चे नौकरी ही खोजते रहते हैं उस उम्र में लगभग 14-15 लाख रुपए मिल जायेगें। जिससे आप स्वरोजगार कर सकते हैं।

ये बच्चे उन गरीब लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक है जो अपने बच्चों को आगे नहीं पढ़ा पाते।
साथ ही उन बच्चों के लिए भी जो मां-पिताजी पर निर्भर नहीं रहना चाहते।

किसी भी स्कीम का उज्ज्वल पक्ष भी देखें। जिस उम्र में बच्चे सरकारी नोकरी की तैयारी करते रहते हैं , उस उम्र में सेवानिवृत्त के साथ 14-15 लाख लेकर फिर से UPSC, BPSC, SSC, आदि का तैयारी कर सकते हैं