अग्निवीर के लिए अग्निपथ सही, 4 साल देश सेवा, फिर 23 लाख लेकर ये विकल्प!

4 साल की नौकरी में कुल 23 लाख की आय | #Agnipath #Agniveer

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162652734877580

लड़की वाले:- क्या करते हो बेटा
लड़का:- आर्मी में हूं
लड़की वाले :- परमानेंट हो या चार साल वाले हो#अग्निवीर_योजना #अग्निपथ
युवाओं में रोष के तीन प्रमुख कारण-

1.आर्मी तथा एयरफोर्स के जिन विद्यार्थियों ने पहले परीक्षा दे रखी थी तथा मेडिकली फिट थे जिनकी केवल जोइनिंग आना बाकी थी उस पूरी प्रक्रिया को रद्द कर देना।

2.अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने वाले जवान का कार्यकाल केवल 4 वर्ष का होगा तथा उसमें से 25% स्थाई होंगे बाकी को किसी प्रकार की कोई पेंशन और एक्स सर्विसमैन का कोटा नहीं मिलेगा।

3. पिछले 2 साल से भर्तियां नहीं हो रही थी जिसकी वजह कोरोना बताया गया था, अभ्यर्थियों को बताया गया कि आपको आयु सीमा में छूट मिलेगी लेकिन इसमें छूट नहीं दी गई।राजनेताओ को भी पांच साल बाद राजनीति से बाहर कर पेंशन बन्द कर देना चाहिए, सरकार सेना की पेंशन बन्द करने की योजना बना रही है।देश के लिए वास्तव में आज देश को इंदिरा गांधी जी जैसी PM चाहिए ...l
जय हिंद
हमारे देश की सेना हमारे देश की शान है।


18साल में भर्ती हो जाओ और 22 साल में सेवानिवृत्त..

पहले साल 21000 रु महीना
दूसरे साल 23100 रु महीना
तीसरे साल 25580रु महीना
चौथे साल 28000 रु महीना हाथ मे सैलरी

चार साल अकेले का खर्चा तो निकल ही जायेगा..

दिलचस्प बात यह है कि अब तक नौकरी लगने पर लड़कों की शादी होती थी वो अब सेवानिवृत्त होने के बाद होगी।सेवानिवृत्त होने पर 11.71लाख रुपये सरकार सेवा निधि के तौर पर देगी मतलब शादी निधि..

मुझे लग रहा है कि समाज की जो मानसिकता है उसके हिसाब से तो इनको कुंवारे ही घूमना होगा..

वैसे ये ट्रेंड फौजी सेवानिवृत्त होने के बाद अडानी-अम्बानी के संस्थानों व गौदामो की रखवाली बढ़िया से कर सकेंगे..

और एक बात सोचो आप 22-26 साल के युवा को हर वेपन चलाना सिखाकर , अपने देश के हर हथियार अड्डे के बारे में बताकर छोड़ दोगे, तो क्या गारंटी है की ऐसा युवा कल को किसी गैंग में शामिल नहीं होगा ?


Rovin Soni मेरा अपना नजरिया है आपका अपना हो सकता है ।15 साल की सर्विस मे नुकसान बस इतना है कि हर 4 साल की के बाद भर्ती होने पर ज्यादा बच्चे लाभ ले सकते है और अपने परिवार और अपना भविष्य बना सकते है 15 साल की सर्विस मैं जब रिटायर होंगे तब vacancy निकलेंगी और कम लोग लाभ ले पाएंगे । ग्राउंड लेवल पर जा कर सोचिये बहुत परिवार है जो अपने प्रतिभाशाली बच्चे को 12 के बाद पढ़ा नही पाते है । जो गलत संगत मे पड़कर अपना भविष्य खराब कर लेते है। सरकार यह नही कह रही है सब इसमें शामिल हो जाओ जिनका मन हो वो सामिल हो । मेरा अपना नजरिया है ।


बढ़िया पहल है कम से कम कम उम्र के बच्चे चरस गांजा शराब से दूर रहेंगे और अनुशासन और जिम्मेदारी समझेंगे ये योजना पैसो वालो के लिए नही है यह उन प्रतिभाशाली बच्चो के लिए है जिनके माता पिता के पास 12वी के बाद पढ़ाने के लिए खर्चा नही है । इस पहल मैं सामिल होकर वो अपने परिवार और पढ़ाई दोनों की स्थिति ठीक कर सकते है ।21 वर्ष की उम्र में किसी बच्चे पर 12 लाख की सेविंग नही होती है। 4 साल बाद नौकरी छोड़कर भी वह उस सेविंग से अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है ।और अन्य नौकरी प्राप्त कर सकता है ।


Fir pm do baar kyun banta hai be ? Na pm na cm na MLA na mp na minister dobara nahi Banna chahiye aur inki bhi salary mein se 25% kaat kar rakho 5 saal baad inko wapas kardo uske baad koi pention koi service free nahi milegi inko bhi loan lene ke liye certificate do sath mein Inko koi bhi benifit nahi milna chahiye aur election ladne ke liye jaise army ke jawan test dete hain itne saal taiyari karte hain inke sath bhi aisa hona chahiye fir wo koi bhi party ka ho aur election ladne ke liye kam se kam engineering PhD ki degree honi chahiye aur koi case unke khilaf nahi hona chahiye ye sab hone ke baad hi election ladenge warna nahi ye scheme lekar aao tab agnipath ko sahi Manenge


उत्पात और सरकारी संपत्ति को जलाने की जगह, अग्निपथ योजना को तह से जानना जरूरी है !!

अग्निवीरों को पहला साल : 21,000×12= 2,52,000
दूसरा साल : 23,100×12= 2,77,200
तीसरा साल : 25,580×12= 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000
कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए, चार सालों में मिलेंगे ! उसके बाद, रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हजार रुपये का नजराना ! नौकरी के दौरान रहना, खाना, ईलाज आदि फ्री है ! 24-25 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट के समय 11 लाख 71 हज़ार अलग से मिलेंगे ! गौरतलब है कि इन रुपयों से कोई बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है ! सबसे खास बात यह है कि इन्ही में से 25% अग्निवीरों को सेना में परमानेंट किया जाएगा ! यही नहीं, शेष 75 प्रतिशत युवाओं को गृह विभाग के तहत आने वाले विभागों विभागों में भी, इनके समायोजन की योजना है ! चार साल की सर्विस पीरियड में यदि किसी भी जवान की मृत्यु हो जाती है, तो उन्हें शहीद का सम्मान मिलेगा और परिवार को 48 लाख रुपये प्राप्त होंगे ! समय-समय पर अच्छी कार्यशैली पर मेडल भी प्राप्त होंगे ! कुल मिला कर, देश जिस दौर से गुजर रहा है उसमें सरकार की इस योजना पर, गम्भीरता से विचार करने की जरूरत है ! यह देश हम सभी का और देश की संपत्ति हम सभी की है ! इसको जला कर, हम खुद अपना नुकशान कर रहे हैं ! हमारी बातों को एक बार अपने मन से सोचिएगा जरूर ! ॐ श्री हरि !!