अग्निपथ स्कीम पर पूर्व एयर चीफ स्टॉफ, एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया (रि) ने रखी अपनी राय

अग्निपथ स्कीम पर पूर्व एयर चीफ स्टॉफ, एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया (रि) ने रखी अपनी राय, सरकार के कदम की तारीफ की देखिए #हल्ला_बोल Anjana Om Kashyap के साथ

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162652503992580

चार साल का सेना भर्ती के मामले में जो डिवेट में सरकार का पक्ष ले रहे हैं कि सेना में देश सेवा के सोच मे आईये तो यह भी बताईये कि जनप्रतिनिधी तो जनता का सेवक बताते हैं तो सांसद विधायक को सिर्फ एक बार पाँच साल का ही समय मिलना चाहिए और पेंसन बंद करना चाहिए लेकिन यैसा तो होगा नहीं क्योकि कानुन तो सांसद ही बनाते हैं अपने पेर में कुलाढी मारेंगे नहीं जनता के पास एक ही बिकल्प है, 2024 में भाजपा को सत्ता से दूर करना नहीं तो सभी OBC sc ST को राम मंदिर में भीख मांगवायेगा


ओल्ड पेंशन बंद करने के बाद न्यू पेंशन की स्कीम भी बहुत अच्छे तरीके से समझाया है आप लोग ने देश को बर्बाद मत करिए आप लोग कभी पेंशन बंद कभी 4 साल के लिए नौकरी यह सब क्या है अगर न्यू पेंशन स्कीम इतनी अच्छी है तो अपना क्यों नहीं लागू कर लिए खुद को ओल्ड पेंशन में रखे हैं और बताते हैं की न्यू पेंशन स्कीम अच्छा है इसका जवाब 2024 में जनता देगी सूद सहित देगी पेंशन बंद करने के बाद बहुत सारे राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम को दोबारा से चालू किया है जो कि बहुत ही सराहनीय है अगर आप लोगों को बेरोजगारी दूर करनी है मेरी एक सलाह है की 60 साल नौकरी करने के बजाए उम्र सीमा को 50 55 साल तक कर दिया जाए जिससे पुराने कार्मिक जब अपनी नौकरी पूरा करके निकलेंगे तो सीट खाली रहो जाएंगी उसके बाद आप लोग बेरोजगारी दूर करने में अहम रोल निभा सकते हैं


देश में मौजूद देशी विदेशी दुश्मन ताकतों की संगठित फंडिड गैंग से देश की संभावित आतंरिक रक्षा सुरक्षा के लिए एक सेना की तर्ज पर ट्रेंड सुरक्षा बल की प्राथमिकता के तौर तत्काल जरूरत है ,क्योंकि दुश्मन गैंग आए दिन किसी ना किसी बहाने देश में दंगे उपद्रव आगजनी करने के लिए सड़कों पर उतार दी जाती है जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरे के साथ साथ बहकावे में आकर शामिल होने वाले लोगों का भविष्य भी खराब हो रहा है, वो कभी उद्योगों को, अभी गोदामों को, कभी कंपनियों को, तो कभी कुछ तो कभी फूंक देने के लिए लोगों को उकसा रहे हैं, दिन प्रतिदिन दंगाई जो खतरनाक तरीके अपना रहे हैं उनकी तैयारी से निपटने के लिए पुलिस बल नाकाफी है, अनट्रेंड साबित हो रहा है, ये योजना बड़े पैमाने पर रोजगार स्वरोजगार के साथ साथ भविष्य में आम नागरिक को एक ट्रेंड सैनिक बनाती जाएगी, जब जब भी देश में आंतरिक या एमरजैंसी में सीमा पर भी तत्काल फोर्स की जरूरत हुई तो फोर्स तैयार मिलेगी, हर बार देश में दंगे उपद्रव फसाद कंट्रोल करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों को बुलाना पड़ता है वो अब संख्या में नाकाफी होता जा रहा है.


नेता को जब तक मर नहीं जाएंगे तब तक कुर्सी चाहिए
नौकरी खाली 4 साल
एक बार विधायक और सांसद बन जाने के बाद दोबारा चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का 2.5साल से ज्यादा का कार्यकाल नहीं होना चाहिए
पेंशन जैसी सुविधाएं नहीं होने चाहिए
अगर यह मंजूर हो तो विद्यार्थी भी अपनी बात को मंजूर कर लेंगेनेता को जब तक मर नहीं जाएंगे तब तक कुर्सी चाहिए
नौकरी खाली 4 साल
एक बार विधायक और सांसद बन जाने के बाद दोबारा चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का 2.5साल से ज्यादा का कार्यकाल नहीं होना चाहिए
पेंशन जैसी सुविधाएं नहीं होने चाहिए
अगर यह मंजूर हो तो विद्यार्थी भी अपनी बात को मंजूर कर लेंगे


अग्नी पथ योजना अगर इतनी अच्छी लगती है तो देश के हर पॉलिटिकल पार्टी के नेताओ के बच्चे राजनीती मे जानेसे पहले चार साल सेवा दे औंर फिर राजनीती मे इंट्री करे, माँ भारती की सेवा करे ! यह सच्ची राष्ट्र भक्ती होगी ! इनके बच्चों को फौज मे थोडा रगडा झेलने दे,तब हम मानेंगे सरकार सही योजना लायी है !
नहीं तो भारत के हर परिवार से कम से कम एक बच्चा कंपलसरी जाना ही चाहिए,तब राष्ट्र वादी सोच और देश के प्रति समर्पित भाव जाग उठेगा! सेना की इज्जत करने लगेंगे ! इस्रायल देश मे हर युवा को मिलिटरी ट्रेनिंग दीयी जाती है ! कोई भी बंदा राजनीती मे जाने से पहले चार साल फौज का अनुभव ले औंर बाद में जो भी निती या राजनीती,करियर मे नशीब अजमाना च्याहे, वो बिंदास्त करे,

जय जवान जय किसान
जय हिंद