4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे?

4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे? बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी अग्निपथ स्कीम को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया #हल्ला_बोल| Anjana Om Kashyap

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162652441392580

देशके युवावोंको सीर्फ सरकारी नोकरी चाहिए, लेकिन हम उनको नौकरी नही दे सकते." ऐसे सरकार कह रहि है.
इसका कारण यह‌ है की , सरकारने बहोत सारी सरकारी और नीमसरकारी संस्थाए प्रायव्हेट लोगोंको बेची है. इसके नतीजा सरकारी संस्थावोंकी लगबग एक करोड़ नौकरीया खत्म हुई है. इस तरह सरकारने देशके युवावोके भवीष्यपर बुलडोजर चलाया है. सरकार चाहती है की , देशके युवा प्रायव्हेट लोगोंकी संस्थामे गुलाम होकर नौकरी करे.
यहि है भांडवलदारोंकी
" भांडवलशाहि . "
भांडवलदारोंकी गुलामी करने के लिएहि आज युवावोंको अग्निपथ नौकरीमे ढकलनेकी चाल रची गई है . चार बरसके बाद यहि अग्निपथके युवावोंको भांडवलदारोंके दरवाजेपर गुलाम बनाकर भेजनेकी यह साजीस है. दुनियामे जो देश भांडवलशाहिसे चल‌ रहे है , वहां ऐसेहि गुलाम पैदा किए जा रहे है .


खुद घनचक्कर हो दूसरों ‌को भी यही बनाने की कोशिश में हो
️फर्जी डीग्रीधारी वाले बुढऊ 5 साल तक नहीं बदले जा सकते लेकिन असली डीग्री वाला 18 साल का फौजी 4 साल बाद बदला जा सकता है !

️️️️अच्छा पोईंट है सोचने वाली बात है परन्तु
पर भक्तो के हिसाब से ऐसी बातें️ राष्ट्रविरोधी और ऐंटीनेशनल है
मोदी जिंदगी भर गद्दी पर बैठना चाहते है लेकिन युवा को फ़ौज में मात्र 4 साल की नोकरी ।
उच्च शिक्षा से वंचित करके फौज तैयार की जा रही है !
मध्यम वर्ग के बच्चे तो ये ही सोचेंगे कॉलेज जाने के बजाय 4 साल का खर्चा निकलेगा!!
ये खेल सिर्फ जवान के लिए hबिना अग्निपथ में गए और अग्निवीर बने भविष्य में देश का कोई राजनेता न बने
इसे कानूनन लागू करना चाहिए
अधिकारी मजे लेंगें..
️25 परसेंट जो आगे जायेंगे जो चापलूसी करेंगे.. इस तरह शोषण और बढेगा फ़ौज मे..


जब सरकार को यग फौज चाइये तो 60 साल नौकरी कियू 50 साल पर रिटायर मेंट दे और रही बात 4 साल और इन 4 साल मे 6 महीने ट्रैनिंग10 महीने की छुट्टी और 11 लाख 71 हजार फंड मे एक मकान भी नही बन पाता है फिर क्या उस लड़के के खर्च नहीं है क्या 21900 मे क्या हो ता है आज तो एक मजदूर भी 700 रुपये रोज कमाई कर लेता है और अपने बीबी बचो से रोज शाम को मिल लेता है पर जवान को तो बो भी नसीब नहीं होता और लास्ट मे इतना ही लिख रहा हूँ लिख ने को तो बहुत कुछ है पर छोड़ो Waqt Bura man jaenge naujawanon se Bus Itna hi kahunga Ki Desh Ki sampatti Ko nuksan Na pahunchayen Jo Bhi karna hai yah media Walon ke sath mein Karen Kyunki media sirf netaon se Rai Leti Hai javanon se aur naujawanon se nahin ab is BJP government se kya poochha Jaaye Kya Kya Na poochha Jaaye Bhai Main Kya Bataun Kuchh Nahin Desh Ki Halat bad Se battar Kar Diye


चार साल की नौकरी है जिसमें पहले साल 30000 वेतन होगा उसके बाद हर साल तीन हजार का इज़ाफा किया जाएगा। इसके अलावा सरकार 18 लाख का लोन देगी, चार साल बाद 11 लाख 78हजार रिटायरमेंट मिलेगा। सब मिलाकर तीस लाख रुपए के आस पास होगा जिससे कोई अच्छा व्यवसाय कर सकते हैं। सरकार मुफ्त में ट्रेनिंग देगी। 17 से 25 का उम्र बिगङने का उम्र होता है और सरकार इस उम्र में आपको सेना में नौकरी करने का मौका दे रही है। और सबसे बड़ी बात जो विरोध हो रहा है इसमें 80 प्रतिशत उपद्रवी हैं। बाकी जो छात्र हैं उनका भविष्य खत्म हो गया समझो अगर ग़लती से एक भी एफआईआर दर्ज हुआ तो कहानी खतम


18साल के बाद बहुत विभाग में वेकेंसी होता है जैसा रेल ,स्टेट पुलिस में होता है 18साल में सेना में जाने के बाद 4साल बाद वापस आने के बाद इन्हें फिर से पढ़ना पड़ेगा ताकि दूसरे नौकरी में जा सके 4साल में तो इनकी तौयारी खतम हो जायेगी अगर16या17 साल में तौयारी में लगते है तो उन्हें फोर्स में जाने के बाद 17साल बाद पेंशन मिलता था जिससे उन्हें दिकत नहीं होती थी 18साल में तौयारी कर के दूसरे नौकरी में जा सकेगा जैसे रेल स्टेट वैकेंसी 4साल बाद सरकार पैसे दिखा रही है ये पैसे किसके है क्यों दे रही है उन्ही का पैसा काट करदे रहे है 18साल में तौयारी करना स्टार्ट करेगे तो 4साल बाद वैसे नौकरी में जा सकते है जहां 60वर्ष तक नौकरी मिलेगी,वैसे नौकरी में जाने से क्या फायदा जहां हमे दुबारा तैयारी करने परे,


4 साल बाद अग्निवीर जो यह सवाल पूछते हैं क्या करेंगे 4 साल में देश की सेवा करके राष्ट्रभक्त नागरिक जो समाज की रक्षा में उतरेंगे और अन्य कम 22 साल के बाद अगर 17 साल भर्ती होता है 23:00 24 साल के बाद अन्य कंपटीशन की तैयारी करेंगे और वह देश के एक संभ्रांत नागरिक बनेंगे इसमें विपक्ष को दर्द क्यों हो रहा है पूर्णकालिक ना सही अल्पकालिक सैन्य प्रशिक्षण देकर देश के कर्तव्य परायण युवा बनकर चक्कर राष्ट्र रक्षा में आ गया आएंगे इससे किसी का रोजगार नहीं हना जा रहा है तो वह चिल्लुपर क्यों अभी से विपक्ष अपनी राजनीति का खतरा क्यों मांग रहा है कुतर्क की राजनीति की पोल खुल चुकी है अगले 10 वर्षों तक भारत के हर गांव में नरेंद्र भाई मोदी जी और योगी जी का झंडा लहराए गा अब तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली किसी वर्ग विशेष को बरगला कर देश में फूट डालो राज करो की नीति अब तक चली है वह नहीं चलेगी


आज से नही बहुत पहले से ही साढ़े 17 साल से ही सेना मे भर्ती होती थी, और 18 साल से बाकी सभी मे, आप पूछ रहे, कि नौकरी का एज पता है आप सभी को, आप नेता जैसे विधायक , MP, CM, PM, राजपाल, सभी नेता छोटा से बड़े नेता को बोल रहा हू, आप सभी अपने बेटे को भेजिये एक बार सेना मे, सारे नेता का पेंशन हटाईये, और
एक साल के लिये ही इलकसंन्,बाकि आम सभी के लड़के बिना सेलरी के नौकरी करेगे खूशी खूशी, नेता लोग ही चलाख है, आम जनता के हक के पैसा लूट के, पेट्रौल् पंप, चेम्नि, कोल्ड स्टोर, Gass एजेंसि, खोल के ब्लैक पैसा को वॉट कर लेते है, महंत करती सेना परिवा त्याग कर रहती है, सेना , और मजा मरते है नेता परिवार के साथ रहते है नेता फॉर्चुनर पर चढ़ते हैं नेता,यही सच है


हमें भी PM,CM,MP,MLA और ग्रामप्रधान आदि 4 साल की संविदा पर चुना जाना चाहिए

अगर औसत सैलरी 50000 भी दिया जाए तो 4 साल में 24 लाख जमा कर लेंगे ,
क्योंकि खाना , पीना , दवा - दारू सब फ्री ही मिलता है
उसके बाद रिटायरमेंट दी जाए।
#पेंशन भी बन्द की जाए।
और इनको #सदन_वीर कहा जाये
इससे गांव से लेकर शहर तक लोगो को व्यक्तिगत समृद्धि/ सामाजिक विकास का अवसर मिलेगा।
और एक बार चुने व्यक्ति को दुबारा उस पद पर लड़ने की अनुमति नही होनी चाहिये। इससे देश की 100% जनता को प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा और सच्चा लोकतंत्र होगा । क्योंकि हर मत प्राप्त करने वालो को अवसर मिलेगा।

नोट - सरकार के द्वारा इनके पेंशन पर हो रही भारी खर्चे में कटौती होगी और देश समृद्ध होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो को सदन में जाकर देश और जनता की सेवा करने का अवसर मिलेगा ।

#AgnipathRecruitmentScheme
#AgnipathScheme


सेना में 9 महीने की कड़ी ट्रेनिंग करने के बाद कोई 4 सालों में कैसे रिटायरमेंट सहन कर सकता है?
रात दिन एक करके अपनी नींद खराब करके कोई सेना में भर्ती होता है और उसे यह पता चले चार साल बाद आउट !!
सरकार का यह निर्णय गलत है...देश के जवानों के साथ यह खिलवाड़ गलत है..देश तभी सुरक्षित है जब हमारे देश के जवान संतुष्ट है..उनके मनोबल को बढ़ाना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है.कोई भला 4 साल के लिये शपथ ग्रहण क्यो करेगा?
नेता मंत्री को भी 4 साल बाद आउट करके नए को मौका मिलना चाहिये तब देखता हूं कितने मंत्री धरना प्रदर्शन करते है..


10º4 साल बाद युवा क्या करेगा?

22–23 की उम्र, लाखो रुपए हाथ में और 4 साल के सेना के अनुभव के बाद भी आपको अपना भविष्य में कोई संभावना नजर नहीं आती तो आप किसी लायक नही है।
मान्यवर

यह बहुत ही उत्तम योजना है लेकिन मोटे चश्मे के छोटे नजरिए से देखने वाले लोगों को केवल नौकरी नजर आ रही है
तो जनरल बिपिन रावत साहब का बयान याद करें |
जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर नौकरी चाहिए तो फौज की और नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों की ओर देखें |
सेना तो समर्पण त्याग तपस्या बलिदान का नाम है|
बनिया गिरी तो अपने गांव में ही कर लो ना यार