#Bihar : आरा में रेलवे प्लेटफॉर्म पर मची लूटपाट

#Bihar : आरा में रेलवे प्लेटफॉर्म पर मची लूटपाट. Rohit Kumar Singh दे रहे है ज़्यादा जानकारी #ATVideo

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162651775982580

मुझे लगता है छात्रों जैसी धैर्य,आत्मविश्वास किसी अन्य में नहीं होती इसलिए छात्रों को अहिंसा के साथ सत्याग्रह करना चाहिए मानते है की मौजूदा सरकार हमारे साथ गतल कर रही है मगर इसका विरोध हम अहिंसक तरीके से भी कर सकते है मै जानता हूं कि छात्रों के भीड़ में अगर कुछ असमाजिक तत्व घुसकर कुछ कर देंगे तो छात्र बदनाम हो जायेगे जैसा कि अभी हो रहा है और मौका छात्रों ने दिया है इसलिए छात्रों को चाहिए कि उन्हें सरकारी संपतियों की छती ना करे धरना देना ही हो तो उसके समकक्ष दे जो राजनीतिक नुमाइंदे है नेताओ के सामने प्रदर्शन करे जिससे कि उनकी आवाज उनके कानों तक जाए और सरकार को चाहिए कि छात्रों को समझाए मोदी जी ,राजनाथ जी,पात्रा जी प्रेस कॉन्फ्रेंस करे अपनी मनसा को छात्रों को समझाएं जिससे कि छात्र संतुष्ट हो ऐसे आठ साल बीत गए कभी भी सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस की नहीं क्यू?


Ankita Chaudhary देश के ऐसे नेता जो न तो 10वीं पास है न शिक्षित है , वो सांसद , सदन , लाल बत्ती , मंत्री , केबनेट में जाकर देश के शिक्षित युवा के जीवन का निर्णय पल भर में ले सकते है , जिसकी एक टांग कब्र में हैं वो झूठ बोल बोल के देश की सेवा का नाम बता रहे और 17 से 21 के युवाओं को जो सच्ची देश सेवा देशभक्ति करेंगे उसको 4 साल की नौकरी देकर रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट थमा रहें... बेशक ऐसे सरकार और नेता का विरोध करो फिर वो कोई हो ।।

नोट:~ अपनी हक की लड़ाई लड़ो लेकिन शान्तिपूर्ण तरीके से न की सरकारी या देश के संपति को नुकसान पहुंचाकर !! जय हिन्द


Sushil Parihar रूसी सैनिक - फोटो : अमर उजाला
किन-किन देशों में एक साल या इससे कम की सेवा देना अनिवार्य
देश कितनी सेवा देनी पड़ती है?
रूस एक साल
फ्रांस एक महीने (16 से 18 साल की उम्र में)
ब्राजील 9-12 महीने (इसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है।)
ग्रीस एक साल
कतर चार से 12 महीने तक
ताइवान चार महीने
तुर्की 6-12 महीने
स्वीडन नौ से 11 महीने
अल्जीरिया एक साल
बोलिविया एक साल
कोलंबिया एक से दो साल
एस्टोनिया आठ से 11 महीने
कज़ाख़िस्तान एक साल
किर्गिज़स्तान एक साल
लिथुआनिया नौ महीने
ग्वाटेमाला एक से दो साल
मालदोवा एक साल
मंगोलिया एक साल
मोरक्को एक साल
पैराग्वे एक साल आर्मी, दो साल नेवी
तूनिसीया एक साल
उज़्बेकिस्तान एक साल
सेना में अफसर
5 of 10
फ्रांस की आर्मी - फोटो : अमर उजाला
इन देशों में भी अनिवार्य मिलिट्री ट्रेनिंग
ऑस्ट्रिया, अंगोला, डेनमार्क, मैक्सिको, ईरान जैसे 15 देशों में सिविलियन और मिलिट्री ट्रेनिंग अनिवार्य है। इसके अलावा 11 ऐसे देश हैं, जहां नागरिकों के पास मिलिट्री ट्रेनिंग का विकल्प होता है। चीन, कुवैत, फ्रांस, सिंगापुर, माली, कोलंबिया, ताइवान, थाईलैंड जैसे 10 ऐसे देश हैं, जहां मिलिट्री में सेवा देना अनिवार्य और