पार्लियामेंट की न्यू बिल्डिंग में हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र

#Exclusive न्यू पार्लियामेंट की बिल्डिंग में हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद के नए भवन में हमारी कोशिश यही है कि शीतकालीन सत्र की शुरूआत यहीं से हो. इस भवन में आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर साफ तौर से दिखाई देगी। तकनीकी और सुरक्षा की दृष्टि से भी पुरानी संसद की बिल्डिंग से कहीं आगे है यह नया भवन। #NewParliament #Building #ParliamentofIndia (Ashok Singhal)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/360117616192331

*माननीय प्रधानमंत्री जी सर*
*सम्मान के साथ मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि भुगतान संकट के कारण सम्मानित निवेशकों के साथ-साथ सहारियन की स्थिति दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है। सहारा इंडिया और सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के बीच मामले से हम बुरी तरह प्रभावित हैं। वर्तमान में सेबी ने घोषणा की है कि अब कोई भी राशि के लिए दावा नहीं कर रहा है। सेबी ने 31 मार्च 2021 के अंत में 129 करोड़ का भुगतान किया है। सेबी ने भी कहा है कि केवल 483 आवेदन लंबित हैं और राशि 2.3 करोड़ हो सकती है। सेबी भी बोल चुका है कि फिलहाल 23191 करोड़ सहारा सेबी के खाते में बरकरार है। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस तथ्य को जानने का प्रयास करें और सम्मानित निवेशकों के साथ-साथ हमारे जीवन को बचाने का भी प्रयास करें। अब हम सभी भुगतान संवर्गों के साथ-साथ सम्मानित निवेशकों की अनुपलब्धता के कारण गहरे संकट में हैं। मुझे लगता है कि आपने हमेशा भारतीय लोगों या विदेशियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को सुलझाने की पूरी कोशिश की है। सहारा इंडिया में कार्यरत कैडरों की संख्या लगभग 12 लाख से अधिक थी लेकिन वर्तमान में हमारी संख्या में भारी कमी आ रही है। कैडर और उनका परिवार आमने-सामने की स्थिति में है। अब हम सब कहीं नहीं चल पा रहे हैं। तो महोदय हमारे मामले को गहरी दिलचस्पी से देखने की कोशिश करें और हमें जीवन देने का भी प्रयास करें। केवल आप ही इस तरह के मुद्दे को हल कर सकते हैं। हम हमेशा आपके और हमेशा आपके आभारी रहेंगे।*




+