UP: बांदा में शख्स को सांप ने काटा तो गुस्से में उसे ही काटकर खा गया, इलाके में हड़कंप

यूपी के बांदा में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक अधेड़ को सांप ने काट लिया जिसके बाद गुस्साए अधेड़ ने सांप को ही अपना निवाला बना लिया. #ViralNews #UttarPradesh #snake

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162661548812580

Abuzar Jameel तुम्हारे नाजायज़ अब्बा भी अब ये खाएँगे वो भी भक्तों का झूठा
बढ़ेगी
नई दिल्ली:
पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Mohammad) पर बयान को लेकर भड़के विवाद के बाद खाड़ी देशों ( Gulf Countries) से भारत के रिश्ते वापस मजबूत करने में गाय के गोबर ( Cow Dung) की अहम भूमिका होने वाली है. इस्लामिक मुल्क कुवैत ( Kuwait) ने भारत से गाय के 192 मीट्रिक टन ( 1 लाख 92 हजार किलो ) गोबर की मांग की है. कुवैत के एक वैज्ञानिक रिसर्च में पता चला है कि फसलों के लिए गाय का गोबर काफी बेहतर खाद है. इसके बाद भारत को इसके लिए आर्डर दे दिया गया. गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से गाय के गोबर पहली खेप कुवैत भेजी जाएगी.

सहकारी स्तर पर हो रहा गोबर का निर्यात

यह पहली बार है जब भारत को विदेश से गाय के गोबर के लिए ऑर्डर मिला है. इससे पहले भारत पशु उत्पादों में मांस और पशुओं के खाल के अलावा दूध और दूध के दूसरे उत्पादों का निर्यात करता रहा है. अब विदेशी वैज्ञानिक रिसर्चों में भी गाय के गोबर की गुणवत्ता को पुष्टि मिलने के बाद भारत को और कई देशों से इसके बड़े ऑर्डर्स मिल सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि गोबर का ये निर्यात सरकारी नहीं, बल्कि सहकारी स्तर पर हो रहा है. विदेशों में गोबर निर्यात करने की योजना के बारे में देश के लगभग सभी राज्यों से आगे बातचीत की जाएगी.




+