मुंबई में हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ- दीपक केसरकर

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा- मुंबई में हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ #EknathShinde #MaharashtraPoliticalCrisis | Sweta Singh

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162671796787580

Agnipath Army Scheme: डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (DMA) के सैन्य अधिकारी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अग्निपथ योजना से जुड़े विस्तृत योजना को देश के समक्ष रक्खा. पढ़िए मुख्य आधुनिकरण से सम्बन्धित विवरण-
1).एयर मार्शल एसके झा ने वर्णित किया कि एयर फोर्स 24 जून को अग्निपथ योजना के अन्तर्गत पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ करेगी, ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया 24 जुलाई को प्रारम्भ होगी. वायुसेना में अग्निवीरों का प्रथम बैच दिसंबर में सम्मिलित किया जाएगा, 30 दिसंबर को प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा.
2).नौसेना अधिकारी वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने वर्णित किया कि भारतीय नौसेना जून तक अग्निपथ योजना के अन्तर्गत भर्ती के ब्योरे सहित आयेगी. अग्निवीरों का प्रथम बैच 21 नवंबर को प्रशिक्षण संस्थानों में रिपोर्ट/सूचित करने लगेगा. एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि अग्निपथ योजना के अन्तर्गत पुरुषों एवं महिलाओं दोनों की भर्ती कर रहे हैं.
3).थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पोनप्पा ने वर्णित किया कि आर्मी/सैना सोमवार को अग्निपथ योजना के अन्तर्गत भर्ती के लिये प्रारूप अधिसूचना जारी करेगी. अग्निपथ योजना के अन्तर्गत भर्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूर्ण भारत वर्ष में होंगी. लगभग 25,000 अग्निवीरों का प्रथम बैच दिसंबर में सेना में सम्मिलित होगा.
4).अग्निवीरों के द्वितीय बैच को आगामी वर्ष फरवरी तक सेना में सम्मिलित किया जाएगा. सेना अग्निपथ योजना के अन्तर्गत लगभग 40,000 अग्निवीरों की भर्ती करने के लिए 83 रैलियां आयोजित करेगी.
5).लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने वर्णित किया कि हमने योजना का विश्लेषण करने और प्रारम्भिक क्षमता का निर्माण करने के लिए प्रथम वर्ष में 46,000 भर्तियों से लघु प्रयास किया है. निकट भविष्य में हमारी 'अग्निवीर' की संख्या 1.25 लाख तक पहुंच जायेगी.
6).देश की सेवा में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले प्रत्येक 'अग्निवीर' के परिवार को 1 करोड़ रुपयों की सहायता राशि प्राप्त होगी, उनके लिए अलग से किसी बैरक या ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था नहीं की जा रही है. अग्निवीर भी नियमित सैनिकों के बराबर की सुविधाये पायेंगे.
7).लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने वर्णित किया कि भारतीय सेना की नींव अनुशासन है. आगजनी, तोड़फोड़ करने वालों लिए यहां कोई स्थान नहीं है. अग्निवीर बनने के लिए आवेदन करने वाला प्रत्येक उम्मीदवार एक प्रमाण पत्र देगा कि वह विरोध, आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा का हिस्सा कदापि नहीं था. पुलिस सत्यापन सौ प्रतिशत होगा और उसके बिना कोई भी अग्निवीर योजना में सम्मिलित नहीं हो पायेगा।.
8).उन्होंने वर्णित किया कि 4 साल की सेवा के उपरान्त 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण अग्निवीर को 12 वीं का सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. मिनिस्ट्री ऑफ हायर एजुकेशन इन्हें 12 वीं करायेंगे. वैसे 12 th उत्तीर्ण पर भी कार्य चल रहा है. कुछ माह में उस पर भी निश्चय लिया जायेगा. सेना से निवृत्ति के उपरान्त अन्य अन्य मंत्रालयों और राज्य पुलिस में भर्ती देने के विषय को वर्णित किया गया है. कई राज्यों ने घोषणा की है. बैंक ऋण देने की भी सुविधा प्राप्त और वित्तीय संस्थानों की ओर से अनेक पैकेज बनाये जायेंगे.




+