भारत अपने विरासत को तेजी से सुरक्षित करें- पीएम मोदी

दुनिया के लोग जब भारत में आते हैं और यहां के हर कोने में हर पत्थर पर हजारों साल पुरानी परंपराओं को समाहित देखते हैं तो उनके मन प्रभावित हो जाते हैं। आज ये समय की मांग है भारत अपने विरासत को तेजी से सुरक्षित करें।: पीएम मोदी #Deoghar #PMModi #Jharkhand लाइव अपडेट्स:

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162714403817580

अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (Ajmer Dargah) पर आने वाले लोगों की संख्या में अचानक से बड़ी गिरावट आ गई है. यहां तक कि बकरीद पर भी दरगाह के आसपास का इलाका सुनसान नजर आया. इसके चलते होटल और फूल कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है. दरगाह बाजार क्षेत्र में करीब 90 फीसदी व्यापार ठप हो चुका है. व्यापारियों ने कम से कम 50 करोड़ रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह खादिमों के विवादास्पद बयानों को माना जा रहा है.
*शॉपिंग करते समय और होटल मे खाना खाने से पहले बस 10 सेकेंड मे ये कर लो..*

1.) दुकान का बोर्ड पढ़ लो।
2.) दिया बत्ती की जगह देख लो।
3.) मालिक और स्टाफ का चेहरा देख लो।

*पत्थर तुम मार नही सकते,*
*गला तुम काट नही सकते,*
*पर बहिष्कार तो कर ही सकते हो..!!*

*किसका करना है, ये आपको मालूम है*
️️️️️
#संपूर्ण_बहिष्कर ️