Owaisi Exclusive: भागवत पर ओवैसी का काउंटर अटैक, कहा- जनसंख्या पर बोलते हैं, बेरोजगारी पर क्यों नहीं?

ओवैसी ने कहा है मोहन भागवत जनसंख्या पर बोलते हैं लेकिन बेरोजगारी पर क्यों नहीं बोलते ?

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162718959897580

ईरानी राजदूत से लेकर उपराष्ट्रपति तक। वह ईरान में भारतीय जासूसों को खतरे में डालता था। यह हामिद अंसारी आईएसआई जासूस है। पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तानी भारत के तीन शहरों में जा सकते हैं। मिर्जा सात शहरों में जाता था। वह हामिद से एक या दो या पांच बार मिला। वह नुसरत के जरिए पाकिस्तान को गुप्त सूचना भेजता था। नुसरत आईएसआई को देती थी।यह बात नुसरत ने खुद कही थी। अब अपने बारे में सोचो सुरक्षा का प्रभारी कौन था? उनके कई सांप्रदायिक बयान थे। जांच होनी चाहिए। कोयले को सौ बार भी धोया जाए, तो गंदगी नहीं जाएगी। अरब कैसे बदलेंगे?


कभी भी किसी भी डिमांड की की का भजन जैसे आपकी बात का वजन तभी होगा जब वह सच्चाई पर खरा उतरेगा आता बेरोजगारी है सच्चाई पर खरी नहीं उतरती इसलिए कोई उसे सुनता ही नहीं क्यों रोजगार जिन्हें मिल रहा है वह उसी का बिल है और जिन्हें नहीं मिल रहा है वह उसी का बिल है देश में बेरोजगारी कहीं नहीं है हर एक का बच्चा अपने हिसाब से कमा रहा है मगर जब रिकॉर्ड बनाया जाता है तू वही बच्चा जो शाम तलक 500 और 1000 कमा रहा होता है वह बेरोजगारी में जाकर लिखा आता है कि शायद कल सरकार बेरोजगारी भत्ता दे हमारे अकाउंट में पैसा आ जाए यह धूर्त कि सिम का व्यापार चल रहा है
और कुछ बच्चे तो इन सर्टिफिकेट या तहसील में रजिस्ट्रेशन कराने का स्क्वायर व्यवसाय खोले हुए हैं घर-घर जाकर फार्म भर आते हैं और जमा कराते हैं वह सुबह चला जाता है काम पर शाम को आता है और बेरोजगार बना रहता है




+