डॉलर ने सिर्फ रुपये को ही नहीं पछाड़ा, पीछे रह गए Euro, Pound, Yen भी

करीब 80 रुपये का हुआ एक डॉलर, Euro, Pound, Yen का भी बुरा हाल #Dollar #Business

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162723429027580

घटा भारत का विदेशी मुद्रा और गोल्ड भंडार, क्या ये देश के लिए खतरे की घंटी है ? | *News
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) को एक झटका पहुंचा हैं। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में भारी गिरावट दर्ज की गई है, सोने के भंडार (gold reserves) में भी पिछले हफ्ते के मुकाबले बड़ी गिरावट आई है, जबकि डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये (Rupees) में भी कमज़ोरी आई है। भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आंकड़ों से इस बात की तस्दीक हुई है, कि पिछले 15 महीनों में भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार (Indian forex reserves) अपने सबसे कम स्तर पर पहुंच चुका है। 8 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 8 अरब डॉलर की गिरावट आई है, जिसके बाद अब ये गिरकर 580.25 अरब डॉलर हो गया है।

#IndiaForexserves #GoldReserves #RupeeVsDollar




+