DSP को ही माफिया ने डंपर से कुचला, सब हैरान

हरियाणा के मेवात में अवैध खनन रोकने गए DSP को माफिया ने डंपर से कुचला, मौके पर ही मौत #Haryana #Crime #ATDigital | Sayeed Ansari

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162729103187580

खनन माफियाओं को बढ़ावा देना यह सरकार का काम है सरकार अपने पार्टी के लिए कुछ भी कर सकती है और जो पढ़ लिख कर के 18 घंटा 20 घंटा पढ़कर आयोग से चयनित होकर अधिकारी बनते हैं उनका कोई अस्तित्व नहीं होता है एक सफेद पोशाक के नीचे जो अनपढ़ होते हैं तो गवार होते जो अंगूठा टेक होते हैं वह अपराधी और सत्ताधारी लोग अधिकारी को अपने उंगली पर नचाना चाहते हैं वह योग्य व्यक्ति जो अपने जिम्मेदारियों का वहन करता है ,निर्वहन कर के समाज में सदाचार और इमानदारी की भावना को प्रेषित करता है लेकिन उसे मजबूर कर दिया जाता है भ्रष्टाचार के खिलाफ से और बाद नौकरी से निकालने की धमकी करार कर दिया जाता है ।आवाज उठाने के खिलाफ ऐसे अधिकारियों की हत्या हो जाती है तो सोचिए आम जनता का क्या होगा।।।।मैं तो कहता हूं कि सारे अधिकारियों को आवाज उठानी चाहिए और अपने शक्ति का दुरुपयोग और हनन होने से आवाम के खिलाफ जाना चाहिए।।
मैं जब कभी भी भविष्य में सरकारी जॉब में किसी भी पद पर हूं ना मैं कभी झुकूंगा नहीं ,यह मेरा योग्य चेहरा और योग्य सकती है इसका कोई हनन नहीं कर सकता ।।जय हिंद भारत माता की जय️




+