द्रौपदी मुर्मू ने जीता राष्ट्रपति चुनाव

द्रौपदी मुर्मू ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, देखिये #SpecialReport Anjana Om Kashyap के साथ | #ATLivestream #Vishesh #PresidentialElections2022 #Draupadi_Murmu #Odisha

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/773510490512091

पहली बार भारत में "आदिवासी महिला राष्ट्रपति" बनने पर शुभकामनाएं, बधाइयां जोहार, जय आदिवासी,

देश विदेश से शुभकामनाएं है मिल रही है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं केवल वोट के लिए ही बधाईयां मत देना,
अगर राष्ट्र निर्माण में दिल में आदिवासी का वास्तविक सम्मान है तो, हर भारतीय को मूलनिवासियों का सम्मान करना चाहिए, हर विभाग, हर कदम पर साथ और विशेष कर आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए क्यों कि आज भी यह समुदाय पढ़ाई से बहुत दूर है, और उनके हक अधिकार #संविधान में 5वीं, छ्ठी अनुसूची केवल आदिवासियों के लिए बनी जिसे तुरंत प्रभाव से लागू की जाय,
आदिवासी परम्परा, संस्कृति को बचाओगे तभी प्रकृति बचेगी, इस समुदाय को विशेाधिकार को और मजबूत किया जाना सुनिश्चित किया जाए,
और आदिवासीयों के अभिवादन शब्द "जोहार"का विरोध नहीं किया जाए और जिस उम्मीद से राष्ट्र निर्माण में आदिवासियो ने प्रकृति जीवन को अपनाया उसी तरह आदिवासी परिवार को मुख्य धारा में शामिल किया जाए राष्ट्रपति पद को दे कर आदिवासियों का अपमान नहीं किया जाना चाहिए जाय, फिर मूलनिवासियों को घूमराह नहीं किया जाय, आदिवासी के हर हिस्से जैसे -शिक्षा, नौकरी, विकास आदि में बिल्कुल ही भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, आदिवासी राष्ट्रपति को बधाई देने वाले हर देशवासी से मेरी मेरी अपील है
की- .....…
आदिवासी जल, जंगल, जमीन के बिना अपना जीवन अधूरा मानता है, जल जंगल ज़मीन का दोहन कर विकास नहीं होगा, टेक्निकल कंपनियां में खास बदलाव हो जिसे पर्यावरण संरक्षण हो, प्रदूषण नियंत्रण हो, तब ही आदिवासी के सपनों का राष्ट्र निर्माण होगा,
#जय भारत जय #आदिवासी जय मूलनिवासी

️ भील राजा बांसिया चरपोटा के वाडा बांसवाड़ा राजस्थान से आपका मित्र आसू कटारा आदिवासी


#राष्ट्रपति_द्रौपदी_मुर्मू_जी
को शुभकामनाएं!

मिल गये मिल गये राष्ट्रपति अनुपम
आज नहीं देश के हैं ज़मीं पे क़दम
मिल गये मिल गये राष्ट्रपति अनुपम

ऐ नज़ारों ज़रा काम इतना करो
तुम ग़रीबों की झोली में ख़ुशियां भरो
ऐ नज़ारों ज़रा काम इतना करो
तुम ग़रीबों की झोली में ख़ुशियां भरो
देखना रोटी,सब्ज़ी दही हो न कम
आज नहीं देश के हैं ज़मीं पे क़दम
मिल गये मिल गये राष्ट्रपति अनुपम

सत्तर बरसों में राष्ट्रपति ऐसा मिला
मोदीजी की तरह घोर सच्चा मिला
सत्तर बरसों में राष्ट्रपति ऐसा मिला
मोदीजी की तरह घोर सच्चा मिला
अब आदिवासियों पे न होगा सितम
आज नहीं देश के हैं ज़मीं पे क़दम

मिल गये मिल गये राष्ट्रपति अनुपम
आज नहीं देश के हैं ज़मीं पे क़दम

#मिनहाज_ज़फ़र




+